scriptअब इन छात्राओं को मिलेगी साइकिल, पढ़ें पूरी खबर | alwar hindi news Government school girls will get bicycles | Patrika News
अलवर

अब इन छात्राओं को मिलेगी साइकिल, पढ़ें पूरी खबर

स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। जी, हां सरकारी स्कूल की छात्राओं को नया साल खुशियों के साथ शुरू होने वाला है। जिन छत्राओं को साइकिल नहीं मिली है अब उन्हें साईकिल मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है।

अलवरDec 26, 2023 / 11:48 am

Rajendra Banjara

saikil.jpg

स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। जी, हां सरकारी स्कूल की छात्राओं को नया साल खुशियों के साथ शुरू होने वाला है। जिन छत्राओं को साइकिल नहीं मिली है अब उन्हें साईकिल मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में 100 दिन की कार्य योजना जारी की गई है। इसमें सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को तीन माह के अंतर्गत दो सत्रों की साइकिल का वितरण करने दावा किया गया है। वहीं, पिछले दो सत्र 2022-23 से जिला और प्रदेश की बालिकाएं नि:शुल्क साइकिल वितरण का इंतजार कर रही हैं, लेकिन अब तक भी उनको साइकिलों का वितरण नहीं हो पाया है। नई सरकार ने साइकिल वितरण का वादा किया है।

शिक्षा विभाग से मांगी साइकिलों की संख्या

बालिकाओं को मिलने वाली नि:शुल्क साइकिल की डिमांड मांगी गई है। मुख्य जिला अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से कक्षा 8 में पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर स्कूलों से डिमांड मांगी है। साइकिल वितरण के लिए सरकार बनते ही आदेश आए हैं।

इनको मिलेगी साइकिल

जिले में कक्षा 6 व कक्षा 8 तक पढ़ाई करने वाली बालिकाओं की संख्या एक लाख 13 हजार 591 है। इसमें सत्र 2022 में 57 हजार 931 और सत्र 2023 में 55 हजार 660 ऐसी बालिकाएं हैं, जिन्हें नि:शुल्क साइकिल का वितरण होगा। नई सरकार की ओर से इन बालिकाओं को मार्च तक साइकिल दी जाएगी।

Hindi News/ Alwar / अब इन छात्राओं को मिलेगी साइकिल, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो