scriptफरवरी महीने में कौन सी तारीख है खास? क्या रहेगा विशेष, पढ़ें पूरी खबर | Auspicious time, festivals and days in the month of February | Patrika News
अलवर

फरवरी महीने में कौन सी तारीख है खास? क्या रहेगा विशेष, पढ़ें पूरी खबर

आज से फरवरी का महीना शुरू हो गया है। फरवरी की शुरुआत रवियोग से होगी। इसके बाद षटतिला एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत, देवपितृकार्य, मौनी अमावस्या, गुप्त नवरात्र, बसंत पंचमी, देवनारायण एवं विश्वकर्मा जयंती सहित वैवाहिक एवं शुभ कार्यों की धूम रहेगी। कई महापुरुषों की जयंती और अनेक व्रत एवं त्योहार इस माह रहेंगे।

अलवरFeb 01, 2024 / 11:31 am

Rajendra Banjara

auspicious_time_festivals_and_days_in_the_month_of_february.jpg

Auspicious time, festivals and days in the month of February

आज से फरवरी का महीना शुरू हो गया है। फरवरी की शुरुआत रवियोग से होगी। इसके बाद षटतिला एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत, देवपितृकार्य, मौनी अमावस्या, गुप्त नवरात्र, बसंत पंचमी, देवनारायण एवं विश्वकर्मा जयंती सहित वैवाहिक एवं शुभ कार्यों की धूम रहेगी। कई महापुरुषों की जयंती और अनेक व्रत एवं त्योहार इस माह रहेंगे।

फरवरी महीने में शुभ मुहूर्त त्यौहार और दिवस

1 फरवरी- भारतीय तटरक्षक दिवस
2 फरवरी- कालष्टमी, स्वामी रामानंदाचार्य जयंती, दस्तकार दिवस
4 फरवरी- विश्व कैंसर दिवस
6 फरवरी- षटतिला एकादशी व्रत
7 फरवरी- प्रदोष व्रत, शीतलनाथ जयंती (जैन )
8 फरवरी- मेरू त्रयोदशी (जैन ), आदिनाथ निर्वाण दिवस, मास शिवरात्रि
9 फरवरी- देवपितृकार्य अमावस्या, मौनी अमावस्या, मेला हरिद्वार व प्रयागराज
10 फरवरी- माघ शुक्ल के गुप्त नवरात्र प्रारंभ, वल्लभ जयंती
11 फरवरी- विश्व विवाह दिवस
13 फरवरी- विनायक चतुर्थी
14 फरवरी- बसंत पंचमी
16 फरवरी- देवनारायण जयंती
19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी जयंती
20 फरवरी- जया एकादशी व्रत
21 फरवरी- प्रदोष व्रत, विश्व मातृभाषा दिवस
22 फरवरी- विश्वकर्मा जयंती
23 फरवरी- चांद पूर्णिमा व्रत
24 फरवरी- माघी पूर्णिमा, माघ स्नान समाप्त, गुरु रविदास जयंती, भैरव जयंती
26 फरवरी- वीर सावरकर पुण्य दिवस
28 फरवरी- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पुण्य दिवस, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Hindi News/ Alwar / फरवरी महीने में कौन सी तारीख है खास? क्या रहेगा विशेष, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो