
कार दीवार से टकराई, एक की मौत
बहरोड़ में कृषि उपज मंडी के पास सोमवार दोपहर एक कार मंडी की दीवार से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए।जिन्हें कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान एक जने की मौत हो गई।
कृषि उपज मंडी के गार्ड महावीर यादव ने बताया कि सोमवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे के दौरान दो गाडिय़ां आगे पीछे तेज गति से बर्डोद से मुख्य चौराहे की तरफ जा रही थी। इसी दौरान आगे चल रही गाड़ी के चालक ने कृषि उपज मंडी के पास पहुंचते ही गाड़ी को इंदिरा कॉलोनी कट की ओर तेज रफ्तार में घुमा दिया। जिससे उसकी कार मंडी की दीवार से टकरा गई।
कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार मौके पर ही दो तीन बार पलट गई। जिसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीछे चल रहे गाड़ी में बैठा कर कोटपूतली उपचार के लिए ले जाया गया।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कोटपूतली क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोग सोमवार दोपहर को हरसौरा से वापस कोटपूतली जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही कार का एक्सीडेंट हो गया। जिससे कार में सवार तीन जने घायल हो गए। घायलों में पुरुषोत्तमपुरा, कोटपूतली निवासी अभिषेक मीणा पुत्र रमेश मीणा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मुकेश मीणा पुत्र कैलाश मीणा व दीपक मीणा पुत्र पप्पू मीणा का बीडीएम अस्पताल कोटपूतली में उपचार चल रहा है।
Published on:
27 Mar 2024 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
