
मालाखेड़ा. सार्वजनिक निर्माण विभाग मालाखेड़ा के अधीन आने वाले क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व तत्कालीन कैबिनेट मंत्री ने दो किलोमीटर सड़क बनाने के लिए शिलान्यास तो किया, लेकिन इस सड़क के बनने का दो वर्ष से इंतजार है। मौके पर अभी तक कुछ भी काम नहीं हुआ है। जिसके चलते बारिश के दिनों में ग्रामीण गड्ढों में सड़क ढूंढते हैं और यहां आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।अलवर शहर, रामगढ़ व अलवर ग्रामीण सहित तीन विधानसभा के लोगों को आने-जाने में सुगमता रहे, इसके लिए ग्रामीण संपर्क सड़क बनाने के लिए तत्कालीन कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने 5 अगस्त 2023 को 2 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए शिलान्यास किया था, लेकिन 2 वर्ष गुजर जाने के बाद भी सड़क पर कार्य शुरू नहीं किया गया। जिसका खमियाजा राहगीर उठा रहे हैं। इसके अलावा करीब आधा दर्जन गांनों के लोग भी परेशान हैं। गहरे गड्ढे होने से क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरने को मजबूर हैं।
नहीं दे रहे ध्यानक्षेत्र के लोगों ने बताया कि बार-बार अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं देने से सड़क का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते मीनापुर, बंबोली, लालपुरी, उद्योग नगर क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से दुर्घटना का कारण भी बन रहे है।
..............जानकारी नहीं हैउक्त स्वीकृत सड़क के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। अभी कुछ दिन पहले ही कार्यभार ग्रहण किया है। पत्रावली देखकर शीघ्र ही स्वीकृति के अनुसार कार्य कराया जाएगा।
सुल्तान खान, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, मालाखेड़ा।
Published on:
02 Aug 2025 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
