scriptससुराल में गेहूं कटवाने आए दामाद का सिर टुकड़े-टुकड़े हो गया, थ्रेसर मशीन में फंसा रह गया शरीर, पत्नी और तीन बच्चे वहीं थे | The head got stuck in the thresher machine and broke into pieces. The son-in-law had come to the in-laws' house to harvest wheat. Three children and wife were there. | Patrika News
अलवर

ससुराल में गेहूं कटवाने आए दामाद का सिर टुकड़े-टुकड़े हो गया, थ्रेसर मशीन में फंसा रह गया शरीर, पत्नी और तीन बच्चे वहीं थे

Rajasthan Big News: इन दिनों प्रदेश के अधिकतर ग्रामीण इलाकों में गेहूं की फसल की कटाई चल रही है।

अलवरApr 10, 2024 / 09:47 am

JAYANT SHARMA

thresher_machine_accident_photo_2024-04-10_09-41-06.jpg

alwar news

Rajasthan Big News: थ्रेसर मशीन में गेहूं कटाई के दौरान एक और बड़ा हादसा हुआ है राजस्थान में। थ्रेसर मशीन में फंसकर जान गवाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक और बड़ी घटना कल रात अलवर जिले के अकबरपुर थाना इलाके में स्थित एक गांव में हुई है। माधोगढ गांव में मालियों की ढाणी में गेहूं कटाई के दौरान एक युवक की शर्ट थ्रेसर मशीन में फंस गई, वह शर्ट को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था कि इतने में ही उसका सिर मशीन में चला गया और टुकड़े – टुकड़े हो गया।
पुलिस ने बताया कि नजदीक ही स्थित एक गांव से अपने ससुराल आया लोकेश सैनी, गेहूं निकालने में मदद कर रहा था। उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी वहीं मौजूद थे। अचानक मशीन में कपड़ा फंसा और मशीन ने लोकेश को खींच लिया। उसे बचाने की कोशिश में गांव के ही एक युवक का हाथ कटकर पूरी तरह से अलग हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से गांव में शोक छा गया है।
28 साल के लोकेश की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। पत्नी के बुलाने पर ही वह गांव आया था और गेहूं कटाई के बाद उसे वापस जाना था। उल्लेखनीय है कि इन दिनों प्रदेश में गेहूं कटाई के दौरान होने वाले हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं। एक महीने में ही तीन से चार लोग इसी तरह से जान गवां चुके हैं। इन दिनों प्रदेश के अधिकतर ग्रामीण इलाकों में गेहूं की फसल की कटाई चल रही है।

Home / Alwar / ससुराल में गेहूं कटवाने आए दामाद का सिर टुकड़े-टुकड़े हो गया, थ्रेसर मशीन में फंसा रह गया शरीर, पत्नी और तीन बच्चे वहीं थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो