कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी रंगनाथेश्वर उप महानिदेशक खान सुरक्षा, दक्षिण पूर्वांचल रांची तथा अध्यक्षता ओमप्रकाश अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में बीपी सिंह उप महानिदेशक खान सुरक्षा नागपुर उपस्थित थे। वहीं अन्य अतिथियों के रुप में एसके मंडल, निदेशक खान सुरक्षा रायगढ़, आरटी मान्देकर, निदेशक खान सुरक्षा जबलपुर, एमआर मंडवे, निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर थे।