31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

अमेरिका से अंबिकापुर शहर का स्वच्छता मॉडल देखने पहुंचे प्रोफेसर हुए खुश, बोले- अन्य देशों में भी जाकर बताऊंगा

अंबिकापुर का स्वच्छता का डंका देश सहित विदेशों में भी बच चुका है। नेपाल सहित देश के लगभग सभी राज्यों की टीम यहां के स्वच्छता मॉडल का अध्यययन कर चुकी है। अब सात समुंदर पार से १३ हजार ३१० किमी की यात्रा तय कर अमेरिका के आईओवा सिटी स्थित आईओवा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. जेरी एंथोनी स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन का विस्तृत अध्ययन करने 2 दिवसीय दौरे पर अंबिकापुर पहुंचे हैं।

Google source verification

अंबिकापुर. अंबिकापुर का स्वच्छता का डंका देश सहित विदेशों में भी बच चुका है। नेपाल सहित देश के लगभग सभी राज्यों की टीम यहां के स्वच्छता मॉडल का अध्यययन कर चुकी है। अब सात समुंदर पार से १३ हजार ३१० किमी की यात्रा तय कर अमेरिका के आईओवा सिटी स्थित आईओवा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. जेरी एंथोनी स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन का विस्तृत अध्ययन करने 2 दिवसीय दौरे पर अंबिकापुर पहुंचे हैं।

पहले दिन उन्होंने बुधवार को स्वच्छता दीदियों से चर्चा की और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के कार्यों को अवलोकन किया। उन्होंने स्वच्छता दीदियों के कार्यों को तारीफ करते हुए कहा कि वे स्वच्छता को लेकर अन्य देशों में भी शोध भ्रमण करते रहते हैं। वे अंबिकापुर के स्वच्छता के कार्यों के बारे में अन्य देशों को भी बताएंगे।

नगर निगम अंबिकापुर में चल रहे एसएलआरएम मॉडल के अध्ययन हेतु अमेरिका के आईओवा सीटी के प्रोफेसर डॉ. जेरी एंथोनी दो दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे हैं। ये अंबिकापुर में स्वच्छता दीदियों के माध्यम से चल रहे अपशिष्ट प्रबंधन का विस्तृत अध्ययन करने आए हैं। भ्रमण के पहले दिन उन्होंने बुधवार को शहर के पुलिस लाइन, नवापारा, न्यू बस स्टैंड, क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के कार्यों को देखा। इस दौरान स्वच्छता दीदीयों एवं नागरिकों से इस व्यवस्था के संबंध में चर्चा की।

इन्होंने डीसी रोड, नवापारा, न्यू बस स्टैंड, घुटरापारा व सेनेटरी पार्क स्थित एसएलआरएम सेंटर का भ्रमण किया। भ्रमण में उन्होंने स्वच्छता दीदियों से बात करते हुए कचरा संग्रहण, प्रोसेसिंग, कचरा विक्रय और यूजर चार्ज के संबध में जानकारी ली। साथ ही मैरिन ड्राइव में चल रहे डक शेड का भी भ्रमण किया।

स्वच्छता मॉडल की दी गई पूरी जानकारी
भ्रमण के पश्चात गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर में डॉ. जेरी एंथोनी ने महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाईं एवं एमआईसी प्रभारी शफी अहमद के साथ अंबिकापुर मॉडल के संबध में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान महापौर एवं सभापति द्वारा योजना के प्रारंभ से अब तक की स्वच्छता गतिविधि और प्रशासनिक तथा नागरिक सहयोग के बारे में बताया गया। निगम आयुक्त द्वारा अंबिकापुर में दीदियों के कार्यों और इस कार्य में नगर के जन प्रतिनिधिगण के उत्कृष्ट सहयोग के बारे में जानकारी दी गई।

कई देशों के लिए बताया अनुकरणीय
अमेरिका से आए प्रोफेसर ने अंबिकापुर स्वच्छता मॉडल की तारीफ की। उन्होंने इसे कई देशों के लिए अनुकरणीय उदाहरण बताया। उनके द्वारा अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान अंबिकापुर के दीदियों के कार्यों, निगम की टीम का प्रबंधन एवं निगम के जन प्रतिनिधिगण द्वारा दलगत भावना से हटकर इस मॉडल में एक साथ सहयोग की भावना को सराहा गया।

स्च्छता दीदियां अब चलाएंगी ऑटो टीपर
निगम महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी प्रभारी एवं प्रोफेसर डॉ. जेरी एंथोनी द्वारा स्वच्छता दीदियों द्वारा ड्राइविंग प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद ऑटो टीपर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त के निर्देश पर एसएलआरएम की 5 स्वच्छता दीदियों को ऑटो टीपर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होने के बाद बुधवार से ये 5 दीदी ऑटो टीपर चलाना प्रारंभ कर रही हंै।