scriptAmrit Bharat station scheme: Ambikapur station will also be rejuvenate | अमृत भारत स्टेशन स्कीम: अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, इन सुविधाओं का होगा विस्तार | Patrika News

अमृत भारत स्टेशन स्कीम: अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, इन सुविधाओं का होगा विस्तार

locationअंबिकापुरPublished: May 25, 2023 06:51:35 pm

Amrit Bharat station scheme: अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देश के 1275 स्टेशनों का किया जाना है कायाकल्प, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 49 स्टेशनों को किया गया है शामिल

Amrit Bharat station scheme
Ambikapur Railway station
अंबिकापुर. Amrit Bharat station scheme: रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना नाम से एक नई नीति तैयार की है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। यह योजना स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है। इस योजना से देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करके उनको विकसित किया जाएगा। इसमें अंबिकापुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इस योजना से अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा तथा यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.