scriptEncroachers vandalized JCB by taking woman Tehsildar hostage | महिला तहसीलदार को बंधक बनाकर अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी में की तोडफ़ोड़, पुलिस ने बल प्रयोग कर छुड़ाया | Patrika News

महिला तहसीलदार को बंधक बनाकर अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी में की तोडफ़ोड़, पुलिस ने बल प्रयोग कर छुड़ाया

locationसुरजपुरPublished: May 24, 2023 09:48:54 pm

Woman Tehsildar hostage: 7 महिलाएं ली गईं हिरासत में, नगर से लगे गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची थीं तहसीलदार, कुछ लोगों के अतिक्रमित मकान छोडऩे पर भडक़ गईं महिलाएं और तहसीलदार को चारों ओर से घेर लिया

Woman Tehsildar hostage
अतिक्रमणकारियों से तहसीलदार को छुड़ाकर लाती पुलिस
सूरजपुर. Woman Tehsildar hostage: सूरजपुर जिले के ग्राम तिलसिवां की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण तो बुधवार को हटा लिया गया, लेकिन इस अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन के पसीने छूट गए। इस दौरान भारी बवाल मचा। अतिक्रमणकारियों ने वहां पहुंचीं महिला तहसीलदार को बंधक बना लिया और जेसीबी में तोडफ़ोड़ की। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद तहसीलदार को लोगों की भीड़ से बाहर निकाला। इस मामले में पुलिस ने 7 महिलाओं को हिरासत में लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.