scriptकोरोना से 8 वर्षीय बालिका समेत 10 मरीजों की मौत से स्वास्थ्य अमले में हड़कंप, अब तक 238 की गई जान | Corona death report: 10 corona positive death including girl child | Patrika News
अंबिकापुर

कोरोना से 8 वर्षीय बालिका समेत 10 मरीजों की मौत से स्वास्थ्य अमले में हड़कंप, अब तक 238 की गई जान

Corona death report: बुजुर्ग व युवाओं के साथ बच्चों पर भी कोरोना (Covid-19) का साया, अंबिकापुर कोविड अस्पताल (Covid hospital) में एक साल में गई 238 मरीजों की जान

अंबिकापुरMay 08, 2021 / 11:01 pm

rampravesh vishwakarma

10 death from corona

Corona death figure

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में कोरोना से मौत का सिलसिला रुकने के नाम नहीं ले रहा है। कोरोना से मौत की संख्या (Corona death figure) दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है।

शनिवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur medical college) के कोविड सेंटर में बीते 24 घंटे में 8 वर्षीय बालिका सहित 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। यह संख्या काफी डराने वाली है। कोरोना महामारी अब तक 238 लोगों की जान ले चुकी है।

सरगुजा में 24 घंटे के भीतर 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, इस महीने मिले 6592 पॉजिटिवों में 51 की गई जान


मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बलरामपुर निवासी 8 वर्षीय बालिका को 2 मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 8 मई की सुबह 9.30 बजे मौत (Death from corona) हो गई। सरगुजा जिले के ग्राम करजी निवासी 65 वर्षीय पुरुष को 7 मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 8 मई की सुबह 7 बजे मौत हो गई।
सूरजपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष को 7 मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 8 मई की सुबह 11.50 बजे मौत हो गई। वहीं लखनपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष को ६ मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 8 मई की शाम 5 बजे मौत हो गई।

रामानुजगंज निवासी 53 वर्षीय पुरुष को 7 मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 8 मई की सुबह 4 बजे मौत हो गई। अंबिकापुर नवापारा निवासी 56 वर्षीय पुरुष को 4 मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 8 मई की सुबह 5.30 मौत हो गई। उदयपुर निवासी 18 वर्षीय युवक को 6 मई को भर्ती कराया गया था। यहां 7 मई की रात 11.30 बजे मौत हो गई।

अंबिकापुर कोविड अस्पताल में भर्ती 7 और कोरोना संक्रमितों की मौत, मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल


गांधीनगर क्षेत्र के 3 मरीजों ने तोड़ा दम
इसी प्रकार गांधीनगर अंबिकापुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष को 30 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 7 मई की रात 11 बजे मौत हो गई। वहीं गांधीनगर निवासी 65 वर्षीय पुरुष को 7 मई को भर्ती कराया गया था।
यहां भर्ती के कुछ देर बाद रात 11 बजे मौत हो गई। इसके अलावा गांधीनगर निवासी 62 वर्षीय पुरुष को 8 मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 3.30 बजे मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो