scriptयदि आप अपने ईपीएफ का यूएएन और पासवर्ड भूल गए हैं तो इस प्रोसेस से करें रीसेट | EPFO: If you miss your UAN and password then reset this process | Patrika News
अंबिकापुर

यदि आप अपने ईपीएफ का यूएएन और पासवर्ड भूल गए हैं तो इस प्रोसेस से करें रीसेट

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपनी वेबसाइट पर कर्मचारियों को पीएफ से संबंधित जानकारी भेजता है लेकिन इसके लिए यूएएन नंबर (UAN number) और पासवर्ड की आवश्यकता होती है, इसके माध्यम से आप ईपीएफ पोर्टल (EPF portal) को ऑनलाइन संचालित कर सकते हैं

अंबिकापुरNov 14, 2021 / 01:43 pm

rampravesh vishwakarma

Employee provident fund Organisation

EPFO

EPFO: आज के दौर में लगभग हर कंपनी अपने कर्मचारियों को ईपीएफ की सुविधा प्रदान करती है। ईपीएफ में हर एक महीने एक तय राशि कर्मचारी के खाते से कटती और कुछ राशि कंपनी जमा करती है।
अपना ईपीएफ बैलेंस जानने के लिए आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। किसी कारणवश यदि आप यूएएन नंबर व पासवर्ड भूल गए हैं तो ऐसे में समस्या हो सकती है। यहां हम आपको ऐसा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपना यूएएन पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) पोर्टल रिसेट का ऑप्शन देता है, जिसे क्लिक करने के बाद कर्मचारी अपना यूएएन पासवर्ड बदल सकते हैं या रिसेट कर सकते हैं।

अगर आप अपना यूएएन पासवर्ड भूल गए हैं तो-
ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर आप लिंक- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक करें।

अपना आधार कार्ड कर लें लॉक ताकि कोई न कर सके इसका मिस यूज, ये है लॉक करने का प्रोसेस


इस पोर्टल के तहत सदस्य इंटरफ़ेस पर दिख रहे “पासवर्ड भूल गए” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप कैप्चा के साथ अपना यूएएन नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सिस्टम एक ओटीपी भेजेगा और इसके द्वारा आप पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं।

यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं और यूएएन के साथ आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर भी बदल गया है, तो ऐसे रिसेट कर सकते हैं- ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या लिंक- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक करें।

सिर्फ महिलाओं के लिए है ये धमाकेदार स्कीम, 29 रुपए निवेश करने पर गारंटी मिलेंगे 4 लाख


इसके बाद सदस्य इंटरफ़ेस पर “पासवर्ड भूल गए” वाले ऑप्शन का चयन करें। अब आप कैप्चा के साथ अपना यूएएन दर्ज करें। आपसे जानकारी ली जाएगी कि ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाए या फिर किसी और नंबर पर। सिस्टम आपके मूल विवरण (नाम, जन्म तिथि और लिंग) दर्ज करने के लिए कहेगा।
इन विवरण के बाद आपसे आपका आधार या पैन कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी। यदि केवाईसी विवरण मेल खाते हैं तो सिस्टम नया मोबाइल नंबर पूछेगा और नए मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी के सफल सत्यापन के बाद, आप अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

Home / Ambikapur / यदि आप अपने ईपीएफ का यूएएन और पासवर्ड भूल गए हैं तो इस प्रोसेस से करें रीसेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो