scriptलॉकडाउन का पालन कराने खुद निकल रहे कलक्टर, नियम तोडऩे वाले 250 लोगों पर लगा जुर्माना | Lockdown: Collector going out to follow lockdown, fined on 250 people | Patrika News
अंबिकापुर

लॉकडाउन का पालन कराने खुद निकल रहे कलक्टर, नियम तोडऩे वाले 250 लोगों पर लगा जुर्माना

Lockdown: अंबिकापुर शहर में 6 अगस्त तक है लॉकडाउन, अलग-अलग निगरानी दलों द्वारा लॉकडाउन नियम तोडऩे वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई

अंबिकापुरAug 04, 2020 / 02:14 pm

rampravesh vishwakarma

लॉकडाउन का पालन कराने खुद निकल रहे कलक्टर, नियम तोडऩे वाले 250 लोगों पर लगा जुर्माना

Collector in city

अम्बिकापुर. कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रख कार्रवाई की जा रही है।

कलक्टर संजीव कुमार झा स्वयं अधिकारियों के साथ सुबह एवं शाम शहर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों के लिए गठित 10 निगरानी दलों द्वारा प्रतिदिन चालानी कार्रवाई की जा रही है।

संपूर्ण लॉकडाउन के 12वें दिन 250 प्रकरणों में 31 हजार 600 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 3 अगस्त को राखी एवं मिठाइयों की दुकानों को प्रात: 6 बजे से 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी थी। कलक्टर के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा इन दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराने समझाइश दी गई और प्रतिबंधित दुकानों को बंद कराया गया।
जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनमोल टोप्पो ने बताया कि दल क्रमांक 1 द्वारा 25 प्रकरणों में 2 हजार 700 रुपए, दल कमांक 2 द्वारा 14 प्रकरणों में 1 हजार 400 रुपए, दल क्रमांक 3 द्वारा 58 प्रकरणों में 6 हजार 50 रुपए, दल क्रमांक 4 द्वारा 18 प्रकरणों में 4 हजार 100 रुपये, दल क्रमांक 5 द्वारा 12 प्रकरणों में 2 हजार 200 रुपये,
दल क्रमांक 6 द्वारा 39 प्रकरणों में 4 हजार 200, दल क्रमांक 7 द्वारा 14 प्रकरणों में 2 हजार 100 रुपये, दल क्रमांक 8 द्वारा 5 प्रकरणों मे 500 रुपये, दल क्रमांक 9 द्वारा 45 प्रकरणों में 4 हजार 500 तथा दल क्रमांक 10 द्वारा 20 प्रकरणो में 3 हजार 300 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।

ऐसे लोगों पर हुई कार्रवाई
कार्रवाई में मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने, बिना कारण घूमने तथा तय समय के बाद भी दुकान खोलने तथा जिन दुकानों को अनुमति नहीं थी उसे भी खोलने के प्रकरण शामिल हैं।

Home / Ambikapur / लॉकडाउन का पालन कराने खुद निकल रहे कलक्टर, नियम तोडऩे वाले 250 लोगों पर लगा जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो