scriptमोबाइल पर ये मैसेज देखते ही बदहवास बैंक पहुंचा सहायक मत्स्य अधिकारी, डिटेल देखा तो लग चुका था 3 लाख का झटका | Online swindle: 3 lakh online swindle from Assistant Fisheries Officer | Patrika News
अंबिकापुर

मोबाइल पर ये मैसेज देखते ही बदहवास बैंक पहुंचा सहायक मत्स्य अधिकारी, डिटेल देखा तो लग चुका था 3 लाख का झटका

Online swindle: खाते का डिटेल निकालने के बाद उड़ गए होश, हो चुका था ऑनलाइन ठगी का शिकार, थाने में दर्ज कराई शिकायत

अंबिकापुरSep 04, 2019 / 08:49 pm

rampravesh vishwakarma

मोबाइल पर ये मैसेज देखते ही बदहवास बैंक पहुंचा सहायक मत्स्य अधिकारी, डिटेल देखा तो लग चुका था 3 लाख का झटका

Online swindle

अंबिकापुर. मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य अधिकारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। 2 September की शाम को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे 3 लाख 1 हजार 60 रुपए की ऑनलाइन ठगी (Online swindle) कर ली गई। मत्स्य अधिकारी ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : मोबाइल पर नहीं आ रहा था अकाउंट अपडेट का मैसेज, बैंक पहुंचा तो अधिकारी की ये बात सुनकर उड़ गए होश


जानकारी के अनुसार शहर के डीसी रोड निवासी राजेन्द्र सिंह मत्स्य विभाग में सहायक मत्स्य अधकारी के रूप में पदस्थ है। उसका बैंक खाता एसबीआई अंबिकापुर के मुख्य शाखा में है। 2 September की शाम को बैंक में अंकित मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि आपका मोबाइल नंबर अपडेट (Online swindle) किया गया है।

ये भी पढ़ें : शिक्षक को बैंक अधिकारी ने किया फोन, कहा- आपका एटीएम बंद हो गया है, फिर जो मैसेज आया उसे देखकर रह गया हैरान

इसके दो घंटे बाद राजेन्द्र सिंह ने योनो एसबीआई एम से खाते का डिटेल निकाला तो पता चला कि खाते से 4 बार में 3 लाख 1 हजार 60 रुपए अज्ञात द्वारा इंटरनेट बैंकिंग किया गया है। इसका मोबाइल पर ओटीपी नंबर भी नहीं आया है। इसके बाद वह बैंक पहुंचा और खाता ब्लॉक करवा दिया।

ये भी पढ़ें : मोबाइल पर ऐसा मैसेज आया कि देखते ही अधिवक्ता पति-पत्नी के उड़ गए होश, फिर किया ये


कोतवाली में शिकायत दर्ज
ऑनलाइन ठगी (Cyber crime) शिकार अधिकारी ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरगुजा जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Cyber crime News

Home / Ambikapur / मोबाइल पर ये मैसेज देखते ही बदहवास बैंक पहुंचा सहायक मत्स्य अधिकारी, डिटेल देखा तो लग चुका था 3 लाख का झटका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो