थाने के पास के दुकानों में लगातार हो रही चोरियां, CCTV में कैद चोर लेकिन कार्रवाई नहीं, व्यवसायियों में आक्रोश
अंबिकापुरPublished: Jan 27, 2023 08:39:47 pm
Theft near police station: एक से डेढ़ महीने के भीतर गांधीनगर थाने से महज 200 मीटर के दायरे में हो चुकी है आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात, नाबालिग चोरों के हौसले बुलंद, सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) होने के बाद भी एक मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर


Gandhinagar-Bhagwanpur businessman in police station
अंबिकापुर. Theft near police station: गांधीनगर थाने के पास के दुकानों में लगातार हो रही चोरियों से व्यवसायी परेशान हैं। थाने में मामले की शिकायत की जाती है लेकिन कुछ मामले में पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं करती। वहीं कुछ मामले में शिकायत लेकर पावती भी नहीं दी जाती। पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी अब उच्च पुलिस अधिकारियों से शिकायत का मन बना चुके हैं।