scriptElephant killed security worker who went to give medicine | Video: हाथी को हो रहा था दस्त, दवा देने गए सुरक्षा श्रमिक को मार डाला, डॉक्टर और फॉरेस्ट कर्मियों ने भागकर बचाई जान | Patrika News

Video: हाथी को हो रहा था दस्त, दवा देने गए सुरक्षा श्रमिक को मार डाला, डॉक्टर और फॉरेस्ट कर्मियों ने भागकर बचाई जान

locationअंबिकापुरPublished: Jan 27, 2023 03:30:19 pm

Elephant killed security worker: दल से बिछड़ा हाथी अंबिकापुर शहर से लगे इलाके में कर रहा भ्रमण, 7 दिन के भीतर 2 लोगों की ले चुका है जान, वन अधिकारियों (Forest officers) का कहना कि तबियत खराब होने के कारण हाथी हो गया है और अधिक आक्रामक

Elephant killed security worker
Relatives in hospital
अंबिकापुर. Elephant killed security worker: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र की ओर से दल से बिछडक़र सप्ताहभर पूर्व अंबिकापुर शहर आए हाथी का उत्पात बढ़ गया है। वह शहर से लगे इलाके में विचरण कर रहा है। इसी बीच हाथी ने दवा देने गए सुरक्षा श्रमिक को बुधवार की रात कुचलकर मार डाला। दरअसल हाथी को दस्त हो रहा है। यह देख सुरक्षा श्रमिक डॉक्टर व वन कर्मचारियों के निर्देश पर उनके साथ दवा देने गया था। इसी दौरान हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गौरतलब है कि पिछले 7 दिन के भीतर हाथी ने 2 लोगों को कुचलकर मार डाला है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.