16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना कपड़े पहने मॉल में घूमती रही यह मॉडल, देखकर लोग भी खा गए धोखा, देखें तस्वीरें

इस मॉडल को देखकर कोई भी यकीन नहीं करेगा कि इसने कपड़े नहीं पहने हुए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 24, 2017

model seen in the mall without wearing clothes

दरअसल, मारिया लुसिओती नाम की यह मॉडल अपनी बॉडी को पेंट कराकर बिना कपड़ों के ही अमरीका के टोसन मॉल में घूमती रही। लेकिन जब लोगों ने देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ।

model seen in the mall without wearing clothes

मॉडल की बॉडी पर पेंट का यह कमाल मशहूर बॉडी पेंट आर्टिस्ट जेन सिडेल ​ने दिखाया। इस आर्टिस्ट ने मॉडल की बॉडी को इस तरह पेंट किया कि जैसे उसने कपड़े पहने हों।

model seen in the mall without wearing clothes

इन तस्वीरों में ऐसा लग रह है जैसे मारिया ने ब्लैक लॉन्ग स्लीव शर्ट और जीन्स पहनी हो, लेकिन वह महज एक पेंट ही है।

model seen in the mall without wearing clothes

यही नहीं इस बॉडी पेंट आर्टिस्ट ने मॉडल को हाईबूट, कैप और स्कार्फ भी पहनाया, जिसे देखकर कोई नहीं बता सकता है कि वह कपड़ें नहीं हैं।

model seen in the mall without wearing clothes

बॉडी पेंट आर्टिस्ट जेन ने बताया कि मॉडल बिना कपड़ों के ही मॉल में घूमीं तो लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं थी और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर हिट हो गई।

model seen in the mall without wearing clothes

हालांकि जब कुछ लोगों को इसका पता चला तो वो इस मॉडल में घूमती इस मॉडल की तस्वीरें खींचने लगे।