
दरअसल, मारिया लुसिओती नाम की यह मॉडल अपनी बॉडी को पेंट कराकर बिना कपड़ों के ही अमरीका के टोसन मॉल में घूमती रही। लेकिन जब लोगों ने देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ।

मॉडल की बॉडी पर पेंट का यह कमाल मशहूर बॉडी पेंट आर्टिस्ट जेन सिडेल ने दिखाया। इस आर्टिस्ट ने मॉडल की बॉडी को इस तरह पेंट किया कि जैसे उसने कपड़े पहने हों।

इन तस्वीरों में ऐसा लग रह है जैसे मारिया ने ब्लैक लॉन्ग स्लीव शर्ट और जीन्स पहनी हो, लेकिन वह महज एक पेंट ही है।

यही नहीं इस बॉडी पेंट आर्टिस्ट ने मॉडल को हाईबूट, कैप और स्कार्फ भी पहनाया, जिसे देखकर कोई नहीं बता सकता है कि वह कपड़ें नहीं हैं।

बॉडी पेंट आर्टिस्ट जेन ने बताया कि मॉडल बिना कपड़ों के ही मॉल में घूमीं तो लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं थी और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर हिट हो गई।

हालांकि जब कुछ लोगों को इसका पता चला तो वो इस मॉडल में घूमती इस मॉडल की तस्वीरें खींचने लगे।