18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओबामा ने दी सीरिया के राष्ट्रपति असद को पद छोडऩे की सलाह

ओबामा ने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असल अपने देश के नागरिकों का समर्थन खो चुके है और वहां खून खराबा रोकने के लिए उन्हें सत्ता छोड़ेना होगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 19, 2015

obama

obama

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असल अपने देश के नागरिकों का समर्थन खो चुके है और वहां खून खराबा रोकने के लिए उन्हें सत्ता छोड़ेना होगा। ओमाबा ने सीरिया के उन इलाकों में नीति निर्माण की क्षमता रखने वाली वास्तवीक सराकर की महत्ता पर बल दिया, जिन पर मौजूदा समय में किसी का शासन नहीं है। उन्होंने कहा कि अमरीका का दीर्घकालीन लक्ष्य उन इलाकों में स्थिरता लाना है जहां अराजकता की स्थिति है ताकि आईएस कहीं भी सुरक्षित पनाह न ले पाए।

ओबामा ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेरा और इस प्रशासन में विशेषज्ञों का यह दढ विश्वास है कि जब तक असद वहां है, हम सीरिया में इस प्रकार की स्थिरता स्थापित नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, यह हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता बनी रहेगी, हम सैन्य पथ पर आक्रामकता से आगे बढते रहेंगे और आईएसआईएल को सांस नहीं लेने देंगे और हमारे विशेष बलों एवं हमारे हवाई हमलों से उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे। हम उन भागीदारों को प्रशिक्षण देंगे और सलाह देंगे जो उनके खिलाफ खड़े हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image