उन्होंने कहा, यह हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता बनी रहेगी, हम सैन्य पथ पर आक्रामकता से आगे बढते रहेंगे और आईएसआईएल को सांस नहीं लेने देंगे और हमारे विशेष बलों एवं हमारे हवाई हमलों से उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे। हम उन भागीदारों को प्रशिक्षण देंगे और सलाह देंगे जो उनके खिलाफ खड़े हो सकते हैं।