18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्यग्रहण को लाइव देखने के लिए NASA की साइट पर पहुंचे रिकॉर्डतोड़ लोग

नासा की ऑफिशियल वेबसाइट और कई सामाजिक प्लेटफॉर्म पर सूर्यग्रहण के सीधे प्रसारण के दौरान ही 40 लाख से ज्यादा ट्रैफिक का अनुमान लगाया है।

2 min read
Google source verification
nasa

न्यूयॉर्क: बीते 21 अगस्त को अमरीका में इस साल का दूसरा सूर्यग्रहण था। इस सूर्यग्रहण को देखने के लिए अमरीका में कई तरह की खास तैयारियां की गई थीं। एक रिपोर्ट में ये जानकारी मिली थी कि इस सूर्यग्रहण को देखने के लिए अमरीकी कंपनियों ने करीब 5 करोड़ रुपए का खर्चा किया था। इसके अलावा एक और जानकारी जो हैरान करने वाली मिली है वो ये कि नासा ने अपनी वेबसाइट पर इस सूर्यग्रहण को ऑनलाइन देखने की सुविधा दी थी। सूर्यग्रहण को ऑनलाइन देखने के रिकॉर्ड में नासा सबसे ऊपरी पर पायदान पर रहा।

9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा सूर्यग्रहण
नासा की वेबसाइट पर सबसे ज्यादा लोगों ने विजिट कर सूर्यग्रहण को देखा था और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है। अमरीकी स्पेस एजेंसी के डाटा के मुताबिक, 21 अगस्त को सूर्यग्रहण वाले दिन नासा की वेबसाइट पर 9 करोड़ से भी ज्यादा का ट्रैफिक आया था। ये ट्रैफिक Nasa.gov और eclipse2017.nasa.gov पर था। नासा की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि नासा ने अपने पिछले वेब ट्रैफिक को लगभग सात गुना तक बढ़ाया है।

नासा के पेज पर आए 2.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज
नासा के अधिकारी ने बताया कि हाल ही के इतिहास में ये अभी तक का सबसे बड़ा इंटरनेट इवेंट था और नासा ने भी अब तक के सबसे बड़े ऑनलाइन कार्यक्रम की मेजबानी की। अधिकारी ने बताया कि हमने नासा की ऑफिशियल वेबसाइट और कई सामाजिक प्लेटफॉर्म पर सूर्यग्रहण के सीधे प्रसारण के दौरान ही 4 करोड़ से ज्यादा ट्रैफिक का अनुमान लगाया है। इसके अलावा सूर्यग्रहण के दौरान और बाद में कुल मिलाकर 2.7 करोड़ Views फेसबुक के जरिए मिले हैं और सूर्यग्रहण के दौरान nasa.gov के लाइव पेज पर 1.2 करोड़ Views आए हैं।

अमरीका में अगला सूर्य ग्रहण साल 2024 में
आपको बता दें कि 21 अगस्त के दिन सूर्यग्रहण को लेकर नासा ने खास तैयारियां की थी। 21 अगस्त का सूर्यग्रहण भारत समेत पूरे एशिया में दिखाई दिया था। नासा ने सूर्यग्रहण को घर बैठे देखने का इंतजाम किया था। नासा ने सूर्यग्रहण का लाइव प्रसारण कर इतिहास रच दिया है। नासा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी इसको लाइव किया था। नासा ने सिर्फ अमरीका में ही नहीं बल्कि दुनिया के 12 देशों में सूर्यग्रहण को लाइव दिखाने का इतंजाम किया था। आपको बता दें कि अब अगला अमरीकी सूर्यग्रहण साल 2024 में होगा।

ये भी पढ़ें

image