27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारों के हिस्से पकडऩे वाले रोबोट ने इंजीनियर की पीठ और बांह में घुसा दिए धातु वाले पंजे

चिंताजनक: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री में मशीनी हमला  

2 min read
Google source verification
कारों के हिस्से पकडऩे वाले रोबोट ने इंजीनियर की पीठ और बांह में घुसा दिए धातु वाले पंजे

कारों के हिस्से पकडऩे वाले रोबोट ने इंजीनियर की पीठ और बांह में घुसा दिए धातु वाले पंजे

वॉशिंगटन. अमरीका के टेक्सास में एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री में एक रोबोट ने इंजीनियर पर हमला कर दिया। रोबोट को एल्युमीनियम कारों के हिस्सों को पकडऩे के लिए डिजाइन किया गया था। इसने इंजीनियर को उस समय पकड़ लिया, जब वह दो अन्य रोबोट के लिए सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कर रहा था। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक रोबोट के धातु वाले पंजे इंजीनियर की पीठ और बांह में घुस गए। कारखाने के फर्श पर खून फैल गया। दूसरे कर्मचारियों ने इमरजेंसी बटन दबाकर रोबोट को रोका।यह मामला 2021 का है, जिसका खुलासा हाल ही एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया है। फैक्ट्री में श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील हन्ना अलेक्जेंडर ने आरोप लगाया कि पहले भी रोबोट के कारण कई कर्मचारी घायल हो चुके हैं। उनका दावा है कि कारखाने में ऐसी घटनाओं की संख्या कम बताई जा रही है। वकील के मुताबिक 28 सितंबर, 2021 को एक निर्माण श्रमिक की मौत हुई थी। हालांकि ट्रैविस काउंटी मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माण श्रमिक एंटेल्मो रामिरेज की मौत हीट स्ट्रोक से हुई थी।

मजदूरों का आरोप

पिछले साल वर्कर्स डिफेंस प्रोजेक्ट ने टेक्सास के श्रमिकों की ओर से यूएस ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया कि टेस्ला के ठेकेदारों और उपठेकेदारों ने कुछ कर्मचारियों को झूठे सुरक्षा प्रमाणपत्र दिए हैं। श्रमिकों ने बताया कि जब भी उन्हें रोबोट के साथ काम के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होती है तो पीडीएफ या तस्वीरें भेज दी जाती हैं। प्रशिक्षण की और कोई व्यवस्था नहीं है।

बढ़ गया खतरा

कई कंपनियों में रोबोट की असावधानी से कर्मचारी घायल हो चुके हैं। पिछले साल रूस की राजधानी मॉस्को में चेस ओपन प्रतिस्पर्धा के दौरान रोबोट ने एक शतरंज खिलाड़ी की अंगुली तोड़ दी थी। रोबोट को उसके साथ शतरंज खेलने के लिए बैठाया गया था।