
Sheldon Pollock sanskrit
न्यूयार्क। मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एमसीएलआई) के मेंटर औरा चीफ एडिटर Sheldon Pollock को हटाने के लिए 132 प्रोफेसर्स ने ऑनलाइन याचिका दायर की है। अमरीकी संस्कृत विद्वान पोलक फिलहाल कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में साउथ एशियन स्टडीज के प्रोफेसर हैं।
132 प्रोफेसर्स की ऑनलाइन याचिका में शेल्डन पोलक पर जेनएयू मुद्दे का समर्थन करने और भारतीय संस्कृति को पूरी तरह नहीं जानने जैसे आरोप लगाए गए हैं। गौरतलब है कि मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी की स्थापना इनफोसिस के को-फाउंडर एन.आर. नारायण मूर्ति और उनके पुत्र रोहन मूर्ति ने की थी। इस लाइब्रेरी का खर्चा मूर्ति परिवार ही वहन करता है।
Published on:
03 Mar 2016 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
