
barack obama
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति
बराक ओबामा के पास करीब 2 मिलियन डॉलर से लेकर 7 मिलियन डॉलर तक की सम्पत्ति है। एक
रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा की सम्पत्ति पिछले साल की तुलना में ज्यादा नहीं बदली है।
ओबामा ने अपनी पुत्रियों के लिए भी बैंकों में बचत कर रखी है। यह बचत
फिलहाल करीब 2 लाख से 4 लाख डॉलर तक हो सकती है। 1978 के एथिक्व इन गर्वमेंट एक्ट
के तहत राष्ट्रपति, उच्च अधिकारियों, कांग्रेस सदस्यों और संघीय प्रत्याशियों को हर
साल अपनी सम्पत्ति की घोषणा करनी होती है। इसी के तहत ओबामा ने भी ये जानकारी
सार्वजनिक की है।
रिपोर्ट के अनुसार ओबामा के 2 से 6.9 मिलियन डॉलर (करीब
44 करोड़ रूपए) तक की सम्पत्ति है जिसमें से ज्यादातर म्यूचुअल फण्ड और अमरीकी
सेविंग बॉण्ड्स हैं। हालांकि ओबामा की सम्पत्ति में उनका शिकागो वाला घर नहीं है
जिसकी कीमत 1.65 मिलियन है और उसके मोरगेज 1 मिलियन के करीब है।
शुक्रवार
को व्हाइट हाऊस की वेबसाइट पर ओबामा की सम्पत्ति का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया। साथ
इस ब्यौरे की समीक्षा को भी पेश किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ओबामा के
अमरीकी राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद उनकी सम्पत्ति में और इजाफा होगा। ओबामा
ने कुछ समय पहले ही क्राउन प्रकाशन से उनके राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल को
दर्शाती किताब लिखने का करार किया है।
Published on:
16 May 2015 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
