Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज कल बदला-बदला सा हो सकता है। कहीं कड़ाके की सर्दी तो कहीं भीनी-भीनी धुप निकल सकती है। आइये बताते हैं कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम ?
आज का मौसम 03 जनवरी 2025: साल के शुरू होते ही मौसम ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में कल कंट्रास्ट देखने को मिल सकता है। कहीं शीतलहर तो कही भीनी-भीनी धुप निकल सकती है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में दिखाई पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार देवरियां, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा में शीतलहर पड़ने की सम्भावना है।
फिरोजाबाद, एटा, कांशीरामनगर, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में आज शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है. आज इन इलाकों में अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना है।