जोन-2 की एलसीबी ने हरियाणा से पकड़ा
Ahmedabad. शहर के साबरमती थाना इलाके में 2009 में दोहरी हत्या को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी दिनेश सोवरण कुशवाह (46) को 15 साल बाद गिरफ्तार करने में अहमदाबाद शहर पुलिस को सफलता मिली है।
जोन-2 एलसीबी की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद मारकंडा से पकड़ा है। इसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए टीम ने लगातार दो दिन तक इलाके में वेश बदलकर नजर रखी। यह हरियाणा में नर्सरी चला रहा था।
जोन-2 एलसीबी के पीएसआई के डी पटेल ने बताया कि 22 नवंबर 2009 को एयरपोर्ट पर चना जोर गरम बेचने के मुद्दे पर हुए झगड़े को लेकर प्रबोध रावल ब्रिज के पास फायरिंग करके दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लिप्त आरोपी दिनेश कुशवाह फरार चल रहा था।
दिनेश राजस्थान के धौलपुर जिले की सैपाऊ तहसील के नरसिंह गढ़ का मूल निवासी है। फिलहाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शाहाबाद में रहकर पौधों की नर्सरी चला रहा था। इस संबंध में सूचना मिलने पर जोन 2 डीसीपी की एलसीबी की टीम कुरुक्षेत्र पहुंची। आरोपी की नर्सरी पर दो दिन नजर रखी। ग्राहक बनकर पौधों को भी खरीदा। पहचान सुनिश्चित होते ही इसे हिरासत में लेकर अहमदाबाद लाए और गिरफ्तार कर लिया।