अहमदाबाद

Ahmedabad: मालवण-विरमगाम हाईवे पर एलपीजी टैंकरों से गैस चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश Post

जिला एसओजी ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 64 लाख का मुद्दामाल जब्त

less than 1 minute read

अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबों के आसपास जिस प्रकार से ट्रक व टैंकर चालकों से मिलीभगत कर पेट्रोल, डीजल की चोरी की जाती है, उसी तरह एलपीजी टैंकरों से एलपीजी गैस चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

ग्रामीण पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मालवण-विरमगाम हाईवे पर दोलतपुरा पाटिया से दो किलोमीटर विरमगाम की ओर स्थित रामदेव होटल पर दबिश देकर चार लोगों को पकड़ा है। इनमें राजस्थान के जालौर जिले के सायला निवासी हाल विरमगाम मालवण हाईवे पर रामदेव होटल चलाने वाला देवाराम चौधरी (28), उत्तरप्रदेश प्रतापगढ़ जिला निवासी उमरडीह निवासी सुरेश कुमार सरोज (46) और अजय कुमार सरोज (32) व राजपति सरोज (45) शामिल हैं।

टैंकरों से अवैध रूप से सिलेंडरों में भरी जा रही थी गैस

प्राथमिक जांच में सामने आया कि राजस्थान निवासी देवाराम चौधरी होटल संचालक है। वह कंडला से एलपीजी गैस भरकर गुजरने वाले एलपीजी टैंकरों के चालकों के साथ संपर्क में रहता था। उन्हें होटल पर बुलाकर उनके टैंकरों से अवैध रूप से सिलेंडरों में गैस भरकर उसकी चोरी करता था। इसमें ड्राइवरों से मिलीभगत करता था। उन्हें प्रति सिलेंडर 500 रुपए भी देता था। सूचना मिलने पर एसओजी ने दबिश दी तो वहां तीन टैंकरों से गैस की चोरी होते पाई गई। ये सीधे टैंकरों में बोल्व लगाकर सिलेंडर भरते थे। यहां पर्याप्त सेफ्टी भी नहीं थी।

तीन एलपीजी टैंकर, 36 सिलेंडर जब्त

मौके से तीन एलपीजी टैंकरों , उसमें से भरे गए 36 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इसके अलावा चार मोबाइल, एक छोटा वाहन, आठ खाली सिलेंडर, गैस निकालने वाले नोजल बोल्व सहित 64 लाख का मुद्दामाल बरामद किया है।

Updated on:
28 Oct 2024 11:02 pm
Published on:
28 Oct 2024 11:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर