अहमदाबाद

Ahmedabad: चांदखेड़ा में एएमटीएस बस के पीछे घुसी कार, एक की मौत, चालक जख्मी

-एल डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक विरुद्ध दर्ज किया मामला, कार से शराब की दो बोतलें भी मिलीं, चांदखेड़ा पुलिस ने दर्ज की अलग एफआईआर

less than 1 minute read

Ahmedabad. शहर के चांदखेड़ा इलाके में बीआरटीएस बस स्टैंड के पास शुक्रवार सुबह बेकाबू कार एएमटीएस बस के पिछले जा घुसी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, चालक जख्मी हो गया। कार से शराब की दो बोतल भी मिली हैं। चांदखेड़ा पुलिस ने अलग प्राथमिकी दर्ज की है।

इलाके के प्रभारी एसीपी एस जे मोदी ने मीडिया को जानकारी दी कि कार चालक का नाम प्रकाश कुमार राजपूत (37) है। वह चांदखेडा शरण रेसिडेंसी निवासी है। कार लेकर झुंडाल सर्कल से चांदखेड़ा की ओर जा रहा था। चांदखेडा बीआरटीएस बस स्टैंड के पास लापरवाही पूर्वक, दूसरों की जान को खतरा पैदा हो ऐसे कार चलाते हुए कार को आगे एएमटीएस बस स्टैंड पर खड़ी एएमटीएस बस के पीछे टकरा दिया। कार में फंसे ड्राइवर को निकाला गया।

ड्राइवर की बाजू वाली सीट पर बैठे विकास शुक्ला बुरी तरह फंस गए। इन्हें निकालने के लिए अहमदाबाद दमकल की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कटर की मदद से कार के पतरे को काटना पड़ा। 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए एसएमएस हॉस्पिटल भेजा जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में एएमटीएस बस चालक प्रणव सिंह चावडा की शिकायत पर आरोपी कार चालक प्रकाश कुमार राजपूूत के विरुद्ध एल डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

कार से मिली शराब की दो बोतल

आरोपी की दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब की दो बोतलें भी मिली हैं। एक बोतल में 50 एमएल और दूसरी में 40 एमएल शराब मिली है। इस संबंध में ए डिवीजन ट्रैफिक थाने के एएसआई दशरथ भाई ने चांदखेड़ा थाने में कार चालक प्रकाश राजपूत विरुद्ध प्रोहिबिशन की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। कार चालक नशे में था या नहीं इसकी जांच के लिए उसके रक्त के नमूने की जांच की जाएगी।

Published on:
28 Mar 2025 10:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर