अहमदाबाद

Ahmedabad: बावला की केमिकल फैक्ट्री में दम घुटने से दो की मौत

-टैंक में उतरने पर दम घुटने से मौत, आकस्मिक मौत का मामला दर्ज

2 min read

Ahmedabad. जिले के बावला थाना इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर को दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बावला पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सेफ्टी साधनों के बिना श्रमिकों को केमिकल कंपनी के टैंक में उतारा गया था।

अहमदाबाद जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया कि यह घटना बावला थाना इलाके में ढेढाल गांव स्थित एक केमिकल की फैक्ट्री में हुई है। उसकी साफ्ट में कोई खामी होने से उसकी मरम्मत करने का कार्य दो श्रमिक कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई।

बावला थाने के पुलिस निरीक्षक एस वी चौधरी ने बताया कि यह घटना बावला तहसील के ढेढाल गांव में स्थित श्री केमिकल्स नामक फैक्ट्री में हुई। गुरुवार दोपहर करीब दो से ढाई बजे के दौरान घटना हुई। केमिकल कंपनी में खामी होने के चलते केमिकल की टंकी की सफाई करने के लिए दो श्रमिकों को अंदर उतारा गया था। इन श्रमिकों की सफाई के दौरान केमिकल का असर होने के चलते मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त चेलाभाई राठौड़ (60) और मंगलभाई डाभी (60) के रूप में हुई है।

सूत्रों के तहत दोनों ही लंबे समय से कंपनी में काम कर रहे थे। चेलाभाई काणोतर गांव निवासी थे। मंगलभाई खेडा जिले के बगडोल निवासी थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की है।

सेफ्टी साधन बिना उतरे थे अंदर

चौधरी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि इन श्रमिकों को केमिकल कंपनी की टंकी में सफाई करने के लिए उतारा गया। उस समय उनके पास पर्याप्त सेफ्टी के साधन नहीं थे। फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

Published on:
27 Mar 2025 09:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर