-पुलिस आयुक्त ने जारी की अधिसूचना, होटल चेकिंग के निर्देश, उच्च स्तरीय बैठक की
Ahmedabad. भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अहमदाबाद शहर में भी ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है। पटाखे फोड़ने पर भी प्रतिबंध है। सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी थानों क्षेत्रों में होटल चेकिंग के निर्देश दिए हैं। शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने शुक्रवार शाम को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। यह अधिसूचना 15 मई रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।
इसके साथ ही शुक्रवार शाम को शहर पुलिस आयुक्त ने शहर के सभी पीआई और उससे ऊपर स्तर के अधिकारियों की बैठक की। स्थानीय मनपा प्रशासन, जिला प्रशासन और अस्पतालों व अन्य एजेंसियों के साथ संकलन में रहने का निर्देश दिया। सभी थाना क्षेत्रों में होटल चेकिंग, छतों की चेकिंग, किराएदारों की चेकिंग, स्लीपर सेल के संबंध में जांच शुरू करने और अफवाह न फैले उस पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा है।
अधिसूचना में कहा है कि सीमा पर मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए ड्रोन के जरिए आतंकी हमला होने का खतरा है। शहर में विवाह समारोह, जुलूस या अन्य किसी सामाजिक, धार्मिक, राजकीय सभा के दौरान पटाखे फोड़ते हैं ,तो अफवाह फैलने का खतरा है, जिससे डर का माहौल पैदा हो सकता है। पूरे अहमदाबाद शहर को नो ड्रोन फ्लाइ जोन घोषित किया गया है।