अहमदाबाद

राजकोट : डंपर ने मारी टक्कर, चपेट में आने से कॉलेज छात्रा की मौत

सहेली के साथ स्कूटर पर पीछे बैठकर जाते समय हादसा, सहेली घायल, डंपर चालक हिरासत में राजकोट. शहर के आम्रपाली ब्रिज-रैया रोड के बीच हनुमान मढ़ी के पास बुधवार सुबह डंपर से कुचलकर कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। स्कूटर चालक सहेली घायल हो गई।जानकारी के अनुसार, शहर के बजरंगवाड़ी क्षेत्र में रहने वाली जूही […]

less than 1 minute read
मृतका जूही नडियापरा

सहेली के साथ स्कूटर पर पीछे बैठकर जाते समय हादसा, सहेली घायल, डंपर चालक हिरासत में

राजकोट. शहर के आम्रपाली ब्रिज-रैया रोड के बीच हनुमान मढ़ी के पास बुधवार सुबह डंपर से कुचलकर कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। स्कूटर चालक सहेली घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, शहर के बजरंगवाड़ी क्षेत्र में रहने वाली जूही तरुण नडियापरा (19) बुधवार सुबह अपनी सहेली निशा मेरू राणींगा के साथ स्कूटर पर पीछे बैठकर कॉलेज जा रही थी।
इस दौरान आम्रपाली ब्रिज-रैया रोड के बीच हनुमान मढ़ी के पास तेज गति से आ रहे डंपर ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इस कारण दोनों छात्राएं सड़क पर गिर गईं।
डंपर से कुचलने पर जूही को गंभीर चोटें आईं। उसकी सहेली निशा भी घायल हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े कर मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलने पर 108 एंबुलेेंस मौके पर पहुंची। दोनों छात्राओं को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जूही ने गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया।
घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर गांधीग्राम पुलिस ने मौके पर और अस्पताल पहुंचकर कार्रवाई की।
हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बच्ची का शव देखकर आक्रंद करने लगे। मृत छात्रा के पिता की मोबाइल की दुकान है। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू की। गांधीग्राम पुलिस ने डंपर चालक माधु वाघेला को हिरासत में ले लिया।

Updated on:
16 Jul 2025 10:32 pm
Published on:
16 Jul 2025 10:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर