स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने एआई जनरेटेड कविता सुनाई
गुजरात विधानसभा में शुक्रवार को पहली बार संबोधन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग किया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के अंतिम दिन एआई जनरेटेड कविता का उपयोग किया। इस कविता में उन्होंने गुजरात के विकास के विकास की बात करते हुए नर्मदा के नीर, उद्योगों का विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य किसान, व्यापारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की बात की।
गुजरात विधानसभा में शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के विधायक किरीट पटेल ने छलोछल कविता सुनाकर राज्य सरकार पर प्रहार किए। विधायक पटेल ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि जहां जीएसटी से तिजोरी भरी है। वहीं व्यापारियों पर ज्यादा कर बोझ है। जंत्री से अच्छी आवक है, लेकिन बजट में कर्ज ज्यादा दिखाया गया है। उन्होंने कर्मचारियों की भर्ती को लेकर भी व्यंग्य कसा कि टैट-टाट, नेट और पीएचडी वालों के आवेदनों की भरमार है। स्नातक और स्नातकोत्तर बड़ी संख्या में बेरोजगार हैं, लेकिन सरकार दावे करती है रोजगार खूब हैं। उन्होंने काव्य के जरिए गोचर जमीन, गरीबों को अतिक्रमण हटाने, कर्ज में डूबे किसान, स्कूलों में विद्या सहायकों की नियुक्तियां, स्ववित्तपोषी स्कूलों में भारी भरकम फीस समेत मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरा।