अजमेर

महिला ट्यूशन टीचर 9th क्लास के स्टूडेंट को नशीली दवा पिलाकर करती थी गंदे काम, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Female Tuition Teacher Exploit Minor Student: छात्र ने बताया कि ट्यूशन टीचर बीते छह माह से उसका शोषण कर रही है। गत 6 मार्च को भी उसे अपने घर में बंधक बनाकर शोषण किया। उसे नशीली दवा का सेवन करवाया।

2 min read
Mar 11, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Ajmer Crime News: अजमेर के बिजयनगर कस्बे में निजी स्कूल के समुदाय विशेष के 9वीं कक्षा के छात्र का 6 माह से शोषण हो रहा था। ट्यूशन टीचर उसका शोषण कर रही थी।

बिजयनगर थाना पुलिस ने सोमवार को उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, वहीं बालक के अदालत में कलमबद्ध बयान दर्ज करवाए गए। पुलिस को दिए बयानों में वह शोषण की कहानी बयां कर रहा है, हालांकि उसके कलमबद्ध बयान खुलना अभी शेष है।

थानाप्रभारी करणसिंह खंगारोत ने अपहरण के मामले में दस्तयाब किए छात्र को जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) अध्यक्ष अंजली शर्मा व सदस्य अरविन्द कुमार मीणा के समक्ष पेश किया।

सीडब्ल्यूसी ने छात्र को परिजन के सुपुर्द करने के आदेश दिए। बालक के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसके कोर्ट में कलमबद्ध बयान दर्ज करवाए हैं। कोर्ट में दिए गए बयान खुलने के बाद प्रकरण पोक्सो एक्ट में दायर किया जाएगा।

नशीली दवा दी

पुलिस पड़ताल में छात्र ने बताया कि ट्यूशन टीचर बीते छह माह से उसका शोषण कर रही है। गत 6 मार्च को भी उसे अपने घर में बंधक बनाकर शोषण किया। उसे नशीली दवा का सेवन करवाया। जब पुलिस ढूंढते हुए पहुंची तो उसे छत पर छिपा दिया। उसे छत से कूदकर भागने की सलाह दी गई, लेकिन वह छत से भाग नहीं सका। पुलिस ने उसे छत से बरामद किया।

बाल मित्र-काउंसलर नियुक्त

प्रकरण में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष शर्मा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को बाल मित्र ज्योति मंडरावलिया को नियुक्त किया है। वहीं प्रकरण में नाबालिग की मदद के लिए अवंतिका को पीडित छात्र का काउंसलर की नियुक्त किया है। सीडब्ल्यूसी ने प्रकरण में सामाजिक अन्वेषण रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं।

यह है मामला

पुलिस को 7 मार्च को एक जने ने रिपोर्ट दी कि उसका 16 वर्षीय पुत्र 6 मार्च शाम 5 बजे ट्यूशन जाने के लिए निकला तो वापस नहीं लौटा। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट पर मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर तलाश की और एक शिक्षिका के मकान की छत से दस्तयाब कर लिया।

प्रकरण में छात्र के शोषण की बात सामने आई थी। इस पर पुलिस गहनता से पड़ताल में जुटी है।

Published on:
11 Mar 2025 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर