7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर फोड़ा, पैर काट दिए, प्राईवेट पार्ट काटकर ले गए, फिर भी मन नहीं भरा तो शव के साथ… पुलिस बोली जानवर भी ऐसा नहीं करते

Illicit affair: अब दोनों को अरेस्ट कर लिया है। जघन्य तरीके से की गई इस हत्या के पीछे अवैध संबंध का शक है।

less than 1 minute read
Google source verification
College Student

Udaipur News: दिल दहला देने वाली खबर राजस्थान के उदयपुर जिले से है। सायरा थाना पुलिस और परिवार के लोग 10 दिन से जिस लापता युवक को तलाश कर रहे थे, उसका शव बुरी हालत में मिला। जांच पड़ताल शुरू की गई तो इलाके के ही दो युवकों की भूमिका सामने आई। पता चला कि दोनों भाई हैं। अब दोनों को अरेस्ट कर लिया है। जघन्य तरीके से की गई इस हत्या के पीछे अवैध संबंध का शक है।

पुलिस ने बताया कि इलाके में ही रहने वाले युवक की हत्या की गई। उसका नाम कालू था। वह 23 फरवरी को लापता हो गया था। उसके ही गांव के दो भाईयों भूराराम और नोजाराम ने उसे मिलने बुलाया था। तीनों नजदीक ही जंगल की ओर गए और वहां बैठकर तीनों ने शराब पी। दोनों भाईयों ने कालू को ज्यादा शराब पिलाई और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। सिर पर पत्थर मारकर जान ले ली। फिर पैर और प्राईवेट पार्ट काट दिया। फिर भी मन नहीं भरा तो पत्थरों से शव को बुरी तरह से कूंच दिया।

उसके बाद परिजनों ने जब कालू के लापता होने की रिपोर्ट दी तो परिजनों के साथ ही मिलकर उसे तलाश करने का नाटक करने लगे। पांच मार्च को पुलिस को जंगल से शव मिला। उसमें कीड़े लग गए थे। बाद में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ती हुई दोनों आरोपियों तक पहुंच गई। पूछताछ में सामने आया कि उनको शक था कि कालू का परिवार की किसी महिला से अवैध संबंध है। इस कारण उसकी हत्या कर दी।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग