Kishangarh Wedding News: सामेला कार्यक्रम के दौरान वधू पक्ष की ओर से टीके की रस्म में 1 लाख 51 हजार रुपए दिए गए। इस पर दूल्हे भरतसिंह और उसके पिता सुमेर सिंह ने यह रकम लौटाते हुए एक रुपए का सिक्का व नारियल ही स्वीकार किया।
Exemplary Initiative Of Groom: मदनगंज-किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड चतुर्थ फेज में एक परिवार में हुई शादी में दूल्हे व परिजन ने टीके की रस्म के एक लाख इक्यावन हजार रुपए की रस्म लौटाकर मात्र एक रुपए का सिक्का और नारियल लेकर अनुकरणीय पहल प्रस्तुत की।
भवानी सिंह राठौड़ की बहन राजू कंवर की शादी में सामेला कार्यक्रम के दौरान वधू पक्ष की ओर से टीके की रस्म में 1 लाख 51 हजार रुपए दिए गए। इस पर दूल्हे भरतसिंह और उसके पिता सुमेर सिंह ने यह रकम लौटाते हुए एक रुपए का सिक्का व नारियल ही स्वीकार किया। दूल्हे ने यह रकम समारोह में मौजूद केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी के हाथों वापस लौटा दी। इस दौरान वर पक्ष का कहना रहा कि इस परंपरा को खत्म करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। समारोह में केन्द्रीय मंत्री चौधरी, भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा, सूर्यप्रकाश शर्मा, उदयसिंह तोलामाल, शैतानसिंह धौलपुरिया, रामचरण राव आदि ने वर पक्ष की पहल की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।
राजस्थान के सीकर जिले में 12 नवंबर को शादी हुई जिसमें दूल्हे पर दहेज़ की डिमांड का आरोप लगाया है। आरोप है कि दूल्हे विक्रम ने दुल्हन और उनके रिश्तेदारों की महिलाओं से बदतमीजी की। फेरों के बाद दूल्हा बुलेट बाइक और 5 लाख की डिमांड करने लगा। इसके बाद दुल्हन ने भी ससुराल जाने से इनकार कर दिया। दिनभर दोनों पक्षों के रिश्तेदारों ने बैठकर मामले को शांत करने का प्रयास किया। इधर, दूल्हे के पिता ने अपने बेटे को बंधक बनाने का आरोप लगाया।