अजमेर

युवाओं के लिए खुशखबर : नौकरियों के लिए खुलेंगी राह, आईटीआई पास आउट को मिलेगा मौका

आईटीआई में डिग्री लेकर रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबर है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आईटीआई कैम्पस भर्ती ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

2 min read
Sep 11, 2024

ब्यावर। आईटीआई में डिग्री लेकर रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबर है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आईटीआई कैम्पस भर्ती ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें करीब 500 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जाएगी। अगर अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास होता है तो साक्षात्कार में पासआउट युवाओं को 12 महीने के फिक्स्ड टर्म कांट्रेक्ट के तहत नौकरी दी जाएगी। इसके बाद प्रदर्शन के आधार पर स्थाई किया जाएगा। ब्यावर में काफी समय बाद कैम्पस भर्ती ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

सहायक निदेशक वनफूल जाट ने बताया कि आईटीआई परिसर में 18 सितंबर को कैम्पस भर्ती ड्राइव आयोजित की जाएगी। इसमें करीब 500 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस कैम्पस भर्ती में केवल पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। भर्ती के लिए 10वीं में 40 प्रतिशत और आईटीआई में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 24 वर्ष रखी गई है। इसमें 2018 से 2024 तक के आईटीआई पास आउट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 12 महीने के फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा, जिसके बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर स्थाई नौकरी का अवसर दिया जा सकता है।

यह मिलेंगी सुविधाएं…

नौकरी के लिए परीक्षा और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को 24 हजार 550 सीटीसी, इन हैंड सैलरी 17 हजार मिलेगी। इसके अलावा कंपनी के खर्चे पर यूनिफॉर्म और सुरक्षा उपकरण, मानदंडों के अनुसार छुट्टियां, मामूली शुल्क पर डॉर्मिटरी सुविधा मिलेगी। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई के सभी सेमेस्टर की मार्कशीट्स, पहचान पत्र, और 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स साथ लाने होंगे। भर्ती ड्राइव सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी आईटीआई संस्थानों के लिए खुली है।

भर्ती प्रक्रिया : एक नजर

नौकरी पाने के लिए युवाओं को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा गवर्नमेंट आईटीआई ब्यावर में आयोजित होगी। इसके बाद साक्षात्कार भी आईटीआई में ही लिया जाएगा। योग्यता 10वीं और आईटीआई पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 24 वर्ष रखी गई है। फीटर, डीजल मेकैनिक, मोटर मेकैनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई मेकर में आईटीआई डिग्रिधारी भर्ती में शामिल हो सकेंगे।

Published on:
11 Sept 2024 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर