अजमेर

कपड़ों की नाप के दौरान बालिका के साथ गंदी हरकत, घर जाकर मां को दर्द होने की शिकायत की तो चला पता, थाने पर उमड़े लोग

कपड़ों की नाप के दौरान ही उसने सेल्समैन ने बालिका के साथ गंदी हरकत कर दी। कपड़ों की खरीदारी के बाद बालिका माता-पिता के साथ चली गई। घर पहुंचकर उसने मां को दर्द होने की शिकायत की तो मामले का पता चला।

2 min read
Mar 25, 2025

अजमेर। माता-पिता के साथ बाजार में कपड़े खरीदने आई समुदाय विशेष की छह वर्षीय बालिका के साथ रेडिमेड कपड़ों की शॉप में काम करने वाले नाबालिग सेल्समैन ने अश्लील हरकत कर दी। मदनगंज थाना पुलिस ने बालिका की मां की शिकायत पर पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया, वहीं बालिका का मेडिकल कराया गया है।

जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में पर्व के मद्देनजर समुदाय विशेष की छह वर्षीय बालिका माता-पिता के साथ कपड़े खरीदने बाजार आई। उन्होंने राजकीय शार्दूल स्कूल के पास रेडिमेड कपड़ों की शॉप में बालिका के लिए कपड़े दिखाने की बात कही। इस दौरान किशोर (सेल्समैन) कपड़े दिखाने लगा। कुछ कपड़े पसंद नहीं आने पर वह बालिका को शॉप में दूसरे काउंटर पर ले जाकर कपड़े दिखाने लगा।

आरोप है कि कपड़ों की नाप के दौरान ही उसने बालिका के साथ गंदी हरकत कर दी। कपड़ों की खरीदारी के बाद बालिका माता-पिता के साथ चली गई। घर पहुंचकर उसने मां को दर्द होने की शिकायत की। पूछने पर उसने बताया कि कपड़े दिखाने के दौरान सेल्समैन ने उसके साथ गंदी हरकत की है।

इस पर माता-पिता बालिका के साथ फिर शॉप पर पहुंचे। यहां संचालक को किशोर (सेल्समैन) की करतूत बताई। संचालक ने बालिका से गलत हरकत करने वाले के बारे में पूछा तो उसने किशोर की तरफ हाथ से इशारा कर इसकी पुष्टि की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को थाने ले गई। बालिका के माता-पिता भी उसे लेकर थाने पहुंच गए।

जानकारी मिलने पर कई जनप्रतिनिधि भी थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक अदांसु भी थाने पहुंच गए और नियमानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ थाने के भीतर और बाहर एकत्र हो गई। पुलिस ने पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद मौके पर जमा लोग थाने से रवाना हो गए।

Published on:
25 Mar 2025 06:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर