अजमेर

पति को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी पत्नी गिरफ्तार, इन दो करीबियों पर भी कसा शिकंजा

Crime News : पति को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने वाली पत्नी समेत सास और मामा ससुर को गांधीनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Jun 29, 2024
किशनगढ़. गिरफ्तार पत्नी, सास एवं ससुर और मौजूद गांधीनगर थाना पुलिस।

Ajmer News : सीआई सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 21 मई को प्रार्थी गिरुवारी वैष्णव (62) निवासी बजरंग कॉलोनी मदनगंज-किशनगढ़ हाल निवासी ग्राम मरया तहसील दूदू ने न्यायालय में वाद दायर किया। प्रकरण में सुनवाई करते हुए गांधीनगर थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए।

परिवादी गिरुवारी के पुत्र सुभाष वैष्णव ने 5 मार्च को दिन में करीब 1.30 बजे के आस-पास मदनेश गोशाला सांवतसर के पास ट्रेन के सामने कूदकर ईहलीला समाप्त कर ली थी। उसने जीवनलीला समाप्त करने से पूर्व अपनी मृत्यु (आत्महत्या) के लिए आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया था।

उसने मरने से पहले मैसेज भेजकर आत्महत्या करने का कारण और जिम्मेदार लोगों का नाम बताया था जो कि आरोपी है। परिवादी और उसके पुत्रों व पत्नी आरोपी ज्योति एवं इनके घर वाले परेशान करने के लिए झूठे दहेज प्रताड़ना के मुकदमे लगाने की धमकियां दे रहे थे।

परिवादी ने स्वअर्जित मकान और रुपए ऐंठने और महिला होने का फायदा उठाते हुए परिवादी और उसके पुत्र सुभाष एवं परिवादी के घर के अन्य सदस्यों को जेल भेजे जाने के लिए आतुर थे। इससे परेशान होने पर परिवादी के पुत्र सुभाष नेआत्महत्या कर ली। गांधीनगर थाना पुलिस ने प्रकरण में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

गांधीनगर थाना पुलिस ने प्रकरण में आरोपी ज्योति वैष्णव (26) निवासी ग्राम मरवा पुलिस थाना नरैना जिला दूदू एवं हाल ग्राम कुहाडा पुलिस थाना लाम्बा हरिसिंह जिला टोंक, आरोपी रामेश्वरीदेवी वैष्णव (47) निवासी ग्राम कुहाडा पुलिस थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक एवं गणेश वैष्णव (49) निवासी गनवार पुलिस थाना मालपुरा जिला टोंक को भी गिरफ्तार कर लिया।

Published on:
29 Jun 2024 08:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर