अलवर

Rajasthan News: राजस्थान में यहां तैयार की जा रही थी नकली खाद, कृषि विभाग कार्रवाई से मच गया हड़कंप

Rajasthan Agriculture Department: राजस्थान में नकली खाद तैयार कर किसानों के साथ धोखाधड़ी व ब्लैकमेल करने का सामने आया है। कृषि विभाग की कार्रवाई से नकली खाद बेचने वालों में हड़कंप मचा गया।

2 min read
Oct 09, 2024

Alwar News: मालाखेड़ा। पंचायत समिति मालाखेड़ा तथा उमरैण क्षेत्र में इन दिनों नकली डीएपी खाद बेचने वालों के खिलाफ कृषि विभाग की ओर से संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है। इससे नकली खाद बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम पंचायत के झाडोली में दबिश देकर नकली डीएपी इफको के बैग बरामद कर पिकअप को जब्त किया है।

ग्राम पंचायत घाटला के गांव झाडोली में नकली खाद को इफको के नकली बैग में पैक कर पिकअप में भरकर बिक्री के लिए ले जाते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया। नकली खाद, बैग व सामान भी जब्त किया है।

संयुक्त निदेशक कृषि विभाग पीसी मीणा ने बताया झाडोली निवासी मलखान के पुत्र आस मोहम्मद के घर से नकली खाद को नकली इफको डीएपी बैग में पैक करते हुए 84 बैग जप्त किए। इसके साथ ही एक पिकअप वाहन में भरे हुए नकली डीएपी के बैग के अलावा 152 मूल बैग ,78 बैग खुले, 15 खाली, इफको मार्का डीएपी बैग, खाली बैग तथा एक बैग सिलाई मशीन, धागा जप्त किया गया। यह सभी सामान जप्त करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है।

किसानों के साथ धोखाधड़ी व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज

यह कार्रवाई कृषि अधिकारी जितेंद्र सिंह विजेंद्र कुमार ने की। आस मोहम्मद के खिलाफ विजय मंदिर थाने में नकली खाद तैयार कर किसानों के साथ धोखाधड़ी व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया गया है। संयुक्त निदेशक पीसी मीणा के पास पंचायत समिति उमरैण के किसानों ने भी शिकायत कर निर्धारित मूल्य से अधिक में डीएपी बेचने तथा उसके साथ यूरिया नैनो जबरदस्ती से बेचने की शिकायत भी की है। जहां उन्होंने इसकी रैकिंग कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Also Read
View All

अगली खबर