अलवर

आखातीज के अबूझ सावा पर बंपर शादियां, बाजार हुए गुलजार

अक्षय तृतीया के अबूझ सावा पर जिले में शादियों की धूम रहेगी। हजारों की संया में जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। बाजारों में सावा की रौनक नजर आने लगी है। लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, आभूषण, बर्तन सहित रोजमर्रा की वस्तुओं की जमकर खरीद कर रहे हैं। अलवर शहर के ज्यादातर विवाह स्थल बुक हैं।

2 min read
Apr 28, 2025

अक्षय तृतीया के अबूझ सावा पर जिले में शादियों की धूम रहेगी। हजारों की संया में जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। बाजारों में सावा की रौनक नजर आने लगी है। लोग इलेक्ट्रानिक सामान, कपड़े, आभूषण, बर्तन सहित रोजमर्रा की वस्तुओं की जमकर खरीद कर रहे हैं। शहर के ज्यादातर विवाह स्थल बुक हैं।

जिलेभर में पांच हजार से ज्यादा शादियां इस दिन होने का अनुमान है। उधर, मंदिरों में देव प्रतिमाओं का अभिषेक कर नई पोशाक पहनाई जाएगी। भगवान को चने की भीगी दाल, ककड़ी और सत्तू का भोग लगाया जाएगा। इस सावा पर सर्वाधिक ग्रामीण क्षेत्रों में शादियां होती हैं।

बाल विवाह के एसडीएम जिम्मेदार

इन महीनों में खेत खाली रहते हैं, इस वजह से ज्यादातर ग्रामीण परिवार आखातीज पर शादियां करेंगे। हालांकि इस दौरान बाल विवाह की संभावनाएं भी रहती हैं, इस वजह से प्रशासन मुस्तैद रहेगा। इस बार जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने साफ कर दिया है कि अगर कोई बाल विवाह होता है तो उस क्षेत्र का एसडीएम इसके लिए जिम्मेदार होगा।

29 को अलवर बंद, हो सकती है परेशानी

आखातीज से एक दिन पहले पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में अलवर बंद का आह्वान किया गया है। ऐसे में शादी वाले परिवारों को परेशानी हो सकती है। सोमवार के बाजार खुलेगा, ऐसे में उमीद की जा रही है कि सामान्य दिनों की अपेक्षा बाजार में जबर्दस्त भीड़ रहेगी। आखातीज के दिन भी बाजारो में खरीदारी परवान पर रहेगी। इसे लेकर भी व्यापारियों ने तैयारी कर रखी है।

सोना-चांदी की खरीद शुभ

अक्षय तृतीया के दिन सोना और चांदी की खरीद शुभ मानी जाती है। इस दिन खरीदे गए आभूषणों का अक्षय फल मिलता है। इसके अलावा प्रॉपर्टी में निवेश, नए वाहन की खरीद के लिए यह दिन शुभ है। अक्षय तृतीया पर कई बरसों बाद रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग का विशेष संयोग बन रहा है। इसलिए ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन की गई खरीद शुभ फलदायी होगी।

Published on:
28 Apr 2025 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर