अलवर

नारायणपुर विद्युत विभाग कार्यालय पर किसानों का आक्रोश

किसानों का कहना है कि उन्हें 1 से 2 साल पहले डिमांड नोटिस जमा करवाए हुए हो गए हैं, लेकिन

less than 1 minute read
Sep 25, 2025

नारायणपुर में युवा नेता राकेश दायमा के नेतृत्व में आज किसानों का जत्था विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचा। किसानों का कहना है कि उन्हें 1 से 2 साल पहले डिमांड नोटिस जमा करवाए हुए हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद आज तक उन्हें विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवाया गया।

किसानों ने विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी विद्युत विभाग के खिलाफ गहरी नाराज़गी और रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों का रवैया बिल्कुल गैर-जिम्मेदाराना है। आम जनता को हर छोटे काम के लिए महीनों-दिनों चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन समाधान नहीं मिलता। इस मौके पर ओमप्रकाश बिलाली, कमलेश देवी यादव, साधुराम शेखावत, पवन राठौड़, धर्मा देवी कंवर आदि मौजूद रहे।

Published on:
25 Sept 2025 07:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर