अलवर

अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, SUV चालक की मौत

थाना क्षेत्र राजगढ़ के अलवर सिकंदरा मेगा हाइवे सड़क मार्ग के मध्य स्थित बावड़ी तिराहे के समीप मध्य रात्रि में ट्रेलर में फॉर्च्यूनर गाड़ी घुस गई। जिससे गाड़ी चालक की मौत हो गयी।

less than 1 minute read
Mar 22, 2025
दुर्घटना इतनी भीषण हुई कि गाड़ी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई

थाना क्षेत्र राजगढ़ के अलवर सिकंदरा मेगा हाइवे सड़क मार्ग के मध्य स्थित बावड़ी तिराहे के समीप मध्य रात्रि में ट्रेलर में फॉर्च्यूनर गाड़ी घुस गई। जिससे गाड़ी चालक की मौत हो गयी। सूचना पर कोठीनारायणपुर चौकी इंचार्ज रमेश मीना जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में ले राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।

वही फॉर्च्यूनर गाड़ी हादसे में पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी है। कोठीनारायणपुर चौकी इंचार्ज रमेश चंद मीना ने बताया कि मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे सूचना मिली की बावड़ी तिराहे के समीप ट्रेलर व फॉर्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:
सरिस्का में एलिवेटेड रोड का रूट तय, अलवर-जयपुर का सफर होगा आसान

जहां मृतक पातरखेड़ा, दौसा निवासी खेमराज पुत्र नंदलाल मीना के शव को कब्जे में ले राजगढ़ सीएचसी पहुंचाया। जिसके शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। वही मृतक खेमराज अलवर से अपने गांव पातरखेड़ा, दौसा लौट रहा था। इस सम्बंध में मृतक के पिता नन्दलाल पुत्र भोलूराम मीना ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:
मंत्री किरोड़ी लाल एक्शन के मूड़ में, अब यहां होगा अतिक्रमण का सर्वे

Updated on:
22 Mar 2025 03:19 pm
Published on:
22 Mar 2025 02:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर