अलवर

राजस्थान में NSUI ने घोषित किए 50 जिलों के नए अध्यक्ष, अलवर से सतीश पटेल को मिली कमान

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने राजस्थान में संगठन को फिर से सक्रिय करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के 50 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। अलवर जिले से सतीश पटेल, कोटपूतली-बहरोड़ से जितेंद्र आर्य और खैरथल-तिजारा से देवेंद्र को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
जिलाध्यक्ष सतीश पटेल

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने राजस्थान में संगठन को फिर से सक्रिय करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के 50 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। अलवर जिले से सतीश पटेल, कोटपूतली-बहरोड़ से जितेंद्र आर्य और खैरथल-तिजारा से देवेंद्र को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सतीश पटेल ने नियुक्ति के बाद कहा कि वे लंबे समय से संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं और उन्हीं के कार्य और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटेल ने कहा कि वे छात्र हितों की आवाज बुलंद करने और संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने का कार्य करेंगे।

गौरतलब है कि NSUI के चुनाव वर्ष 2021 से बंद हैं। अलवर में अंतिम जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी थे। वर्ष 2022 में सतीश पटेल को मनोनीत किया गया था, लेकिन संगठन की कार्यकारिणी बीते 9 महीने से भंग थी। अब नए जिलाध्यक्षों का चयन NSUI राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ और राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की सहमति से किया गया है।

Published on:
26 Jul 2025 04:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर