अलवर

Rajasthan: भिवाड़ी में पुलिस ने महिला को जबरन बाइक पर बैठाया, विरोध करने पर बेटे को हिरासत में लिया; जानें मामला

Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान बड़ा विवाद सामने आया है।

2 min read
Aug 04, 2025
महिला के साथ पुलिस की बदसूलकी, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान बड़ा विवाद सामने आया है। शेखपुर अहीर थाना क्षेत्र में खेतों में काम कर रही महिलाओं के साथ पुलिसकर्मियों की कथित बदसलूकी ने तूल पकड़ लिया। इस दौरान एक महिला बेहोश हो गई और पुलिस ने बिना महिला पुलिसकर्मी के एक महिला को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की।

इस घटना का विरोध करने वाले एक युवक और उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने थाने पर धरना दिया और अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे जाम करने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: फलौदी में CM भजनलाल के विमान की गलत लैंडिंग, 2 पायलटों पर गिरी गाज; जानें कैसे हुई चूक?

क्या-क्या हुआ था?

बता दें, पुलिस अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस दौरान शेखपुर अहीर क्षेत्र में खेतों में काम कर रही महिलाओं के साथ चार पुलिसकर्मियों पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा। एक महिला को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की गई, जिसके दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ी।

पास के खेत में काम कर रहे एक युवक और उसका नाबालिग बेटा चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। युवक ने बिना महिला पुलिसकर्मी के कार्रवाई का विरोध किया और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने युवक और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया।

ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन

वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के सैकड़ों ग्रामीण शेखपुर अहीर थाने पर जमा हो गए। रात करीब 9:30 बजे ग्रामीणों ने अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे को जाम करने की कोशिश की। गुस्साए लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र की रिहाई की मांग की।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए।

ग्रामीणों ने की FIR की मांग

ग्रामीणों ने पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि खेतों में काम कर रही महिलाओं पर बिना वजह बल प्रयोग किया गया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने बिना महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी के महिलाओं को हिरासत में लेने की कोशिश की, जोकि गलत है।

पुलिस ने आरोपों का किया खंडन

वहीं, शेखपुर अहीर थानाधिकारी लोकेश मीणा ने आरोपों का खंडन किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही थी, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे। इस दौरान एक महिला बेहोश हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। थानाधिकारी ने दावा किया कि कार्रवाई के समय महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें

झारखंड के पूर्व CM ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन का निधन, CM भजनलाल और अशोक गहलोत ने जताया दुख

Updated on:
04 Aug 2025 01:47 pm
Published on:
04 Aug 2025 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर