अलवर. जेठ के महिने में गर्मी का मौसम रहता है लेकिन इस बार इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं और रूक रूक कर बारिश हो रही हैं। इससे मौसम सुहावना हो गया है। अलवर जिले की पहाडियां जो गर्मी में हर बार सूखी नजर आती थी अब हरियाली से भर गई है।
अलवर. जेठ के महिने में गर्मी का मौसम रहता है लेकिन इस बार इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं और रूक रूक कर बारिश हो रही हैं। इससे मौसम सुहावना हो गया है। अलवर जिले की पहाडियां जो गर्मी में हर बार सूखी नजर आती थी अब हरियाली से भर गई है
अरावली की पहाडि़यों की खूबसुरती देखती ही बन रही है। हरी भरी पहाडियों को देखकर मानसून का नजारा दिखाई दे रहा है। बाला किला, किशनकुंड, नटनी का बारा, भूरासिद्ध की पहाडियां चारों तरफ से हरी नजर आ रही है। जिसको देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक यहां आ रहे हैं।