गांव बीजवाड़ चौहान में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सोमवार को शिव परिवार की स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर महिलाओं ने सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसमें गांव की गलियों से गुजरती यह यात्रा पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना गई।
गांव बीजवाड़ चौहान में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सोमवार को शिव परिवार की स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर महिलाओं ने सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसमें गांव की गलियों से गुजरती यह यात्रा पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना गई।
सैहज राम बाबा मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। मंदिर के पुजारी सुन्नी भगत के सानिध्य में शिव परिवार की नगर परिक्रमा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरा गांव "बोल बम" और "हर-हर महादेव" के जयकारों से गूंज उठा।
इस आयोजन में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा भगवान शिव और उनके परिवार की लीलाओं को दर्शाती झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्हें देखने ग्रामीण उमड़ पड़े।
ग्रामीणों के अनुसार आयोजन का मुख्य भंडारा मंगलवार 22 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। गांव के इस धार्मिक आयोजन ने आपसी एकता और संस्कृति की झलक को एक बार फिर जीवंत कर दिया।