सकट क्षेत्र में बुधवार को दोपहर के समय मौसम ने करवट ली और ठंडी हवा के साथ आस पास घने काले बादल छा गए। आसमान में तेज गर्जना के साथ करीब आधे घंटे तक तेज झमाझम बारिश हुई।
सकट क्षेत्र में बुधवार को दोपहर के समय मौसम ने करवट ली और ठंडी हवा के साथ आस पास घने काले बादल छा गए। आसमान में तेज गर्जना के साथ करीब आधे घंटे तक तेज झमाझम बारिश हुई। इसके बाद फिर दोबारा से बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
झमाझम बारिश होने के बाद खेतों में बारिश का पानी भर गया व और सड़के दरिया बन गई। जिससे मुख्य सड़क मार्ग सहित अन्य रास्तों में नदी नालों की तरह बारिश का पानी बहने लगा। तेज बारिश के कारण मुख्य सड़क मार्ग से गुजरने वाले पैदल यात्रियों के साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के दौरान सड़क मार्ग पर पानी का तेज बहाव होने से कस्बे की प्राचीन बावड़ी में भी बारिश का पानी भर गया। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना रहा।