अंबिकापुर

Drug smuggling: होमगार्ड का जवान और उसकी पत्नी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन और कफ सिरप की कर रहे थे तस्करी

Drug smuggling: शहर के बनारस रोड भगवानपुर स्थित होटल बंधन-इन के पास पर्स व बैग में रखकर बिक्री करने ले जा रहे थे दोनों, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Home guard Jawan and his wife arrested

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध नशीले कारोबार (Drug smuggling) करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गांधीनगर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर होमगार्ड के जवान व उसकी पत्नी को नशीले इंजेक्शन व प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पर्स व बैग में नशीला पदार्थ रखा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

शहर की गांधीनगर पुलिस गुरुवार की दोपहर बनारस मार्ग में पेट्रोलिंग पर निकली थी। इसी दौरान भगवानपुर स्थित होटल बंधन-इन के पास एक युवक व महिला संदिग्ध रूप से खड़े थे। महिला ने पर्स और युवक ने पीठ पर बैग लाद रखा था। इसी बीच पुलिस वाहन को देखकर दोनों भागने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर (Drug smuggling) पकड़ लिया।

पुलिस ने जब महिला के पर्स व युवक के बैग की तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन व कफ सिरप मिला। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम श्रवण कुमार कुशवाहा पिता गुलाब 35 वर्ष तथा गायत्री राजवाड़े बताया। दोनों पति-पत्नी हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने नशीले इंजेक्शन व सिरप की तस्करी (Drug smuggling) की बात स्वीकार की।

75 हजार के इंजेक्शन व सिरप जब्त

इस पर पुलिस ने दोनों से रेक्सोजेसिक ब्यूपरेनोरफिन इंजेक्शन 40 नग, एविल फेनिरमाइन मेलिएट इंजेक्शन 31 नग व ऑनरेक्स कोडीन फॉस्फेट सिरप 6 नग (Drug smuggling) तथा 7 हजार 500 रुपए नकद जब्त किया। इंजेक्शन व कफ सिरप की बिक्री करने के बाद ये रुपए मिले थे, जिसे महिला ने रखा था।

Home guard jawan and his wife

आरोपियों के पास से कुल 75 हजार का माल बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

Drug smuggling: होमगार्ड का जवान है आरोपी युवक

आरोपी युवक श्रवण कुमार कुशवाहा होमगार्ड का जवान है। पुलिस उससे व उसकी पत्नी से नशीले इंजेक्शन व कफ सिरप लाने व खपाने (Drug smuggling) के संबंध में पूछताछ कर रही है।

कार्रवाई (Drug smuggling) में गांधीनगर टीआई गौरव कुमार पांडेय, एसआई राकेश मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक मेविस ज्योत्स्ना खाखा, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, विकास सिंह, ऋषभ सिंह, पवन यादव, घनश्याम देवांगन व नगर सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

Published on:
29 May 2025 06:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर