Bangladesh Violence: बांग्लादेश में दंगाइयों ने वामी लीग के चेयरमैन मोहसिन रज़ा के साथ वो किया जिसे देखकर आपका दिल दहल उठेगा।
बांग्लादेश (Bangladesh) में हालात काफी खराब हो गए हैं। आरक्षण के मुद्दे पर चल रहा विवाद विरोध प्रदर्शन और दंगों में पहले ही बदल गया था, लेकिन सोमवार को देश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद तो स्थिति पूरी तरह से काबू से बाहर हो चुकी है। देश में जल्द ही सेना अंतरिम सरकार बनाएगी, लेकिन उससे पहले बांग्लादेश में हाहाकार मचा हुआ है। दंगाइयों ने देश में हिंसा को अलग ही लेवल पर ले जाने का काम किया है। कई घरों और इमारतों को आग लगाई आज रही है, लूटपाट हो रही है, पीएम आवास तक से लूटपाट की गई, तोड़फोड़ मचाई रही है। इतना ही नहीं, सरेआम कत्लेआम मचाया जा रहा है और रेप के भी मामले सामने आ रहे हैं। दंगाइयों की इस हिंसा से देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी अवामी लीग (Awami League) के चेयरमैन मोहसिन रज़ा (Mohsin Reza) भी नहीं बच सके।
मोहसिन रज़ा को दंगाइयों ने ज़िंदा जलाया
बांग्लादेश में दंगाइयों ने अब तक कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की है। कुछ घरों को तो आग के हवाले भी कर दिया गया। पर अवामी लीग के चेयरमैन मोहसिन रज़ा के साथ तो दंगाइयों ने बेहद ही क्रूरता दिखाई। दंगाइयों ने मोहसिन को घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा और उसके बाद ज़िंदा जला दिया। मोहसिन के ज़िंदा जलने के दिल दहला देने वाले वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।