धर्म/ज्योतिष

Weekly Hair Wash Tips: हफ्ते में किस दिन बाल धोना माना जाता है शुभ? यहां जानें

ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार, बुधवार और सोमवार बाल धोने के सबसे शुभ दिन हैं। सही दिन बाल धोने से सौंदर्य, धन, मानसिक संतुलन और पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। यह एक सरल लेकिन पावरफुल ज्योतिषीय रिचुअल है।

less than 1 minute read
Dec 17, 2025
hair wash tips (pc: freepik)

Hair Wash Tips: बाल धोना सिर्फ एक दैनिक रूटीन नहीं है। ज्योतिष के अनुसार, बाल धोने का सही दिन चुनना बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह आपके जीवन में एनर्जी, सौंदर्य और पॉजिटिविटी लाता है। गलत दिन बाल धोने से नेगेटिविटी, थकान और किस्मत में रुकावट आ सकती है।

ये भी पढ़ें

Shani Sade Sati 2026 : इन राशियों पर टूटेगा दुखों का पहाड़, जानिए बचाव के 4 अचूक उपाय

शुक्रवार: बाल धोने के लिए सबसे शुभ दिन

शुक्रवार को बाल धोना सबसे शुभ और पवित्र माना जाता है। इस दिन:

  • शुक्र और देवी लक्ष्मी की ऊर्जा मजबूत होती है।
  • बाल धोने से सुंदरता, पैसा और लग्ज़री की संभावना बढ़ती है।
  • यह दिन खासकर महिलाओं और घर के बुजुर्गों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

बुद्धवार: मानसिक शांति और संतुलन

  • बुधवार को बाल धोने से मानसिक संतुलन और अंदरूनी शांति आती है।
  • बुद्ध की शांत करने वाली ऊर्जा आपके जीवन में बैलेंस लाती है।
  • यह दिन ऑफिस, पढ़ाई और मानसिक कामकाज में तनाव कम करने के लिए फायदेमंद है।

सोमवार: इमोशनल बैलेंस और ऑरा क्लीनिंग

  • सोमवार को बाल धोने से चंद्र की एनर्जी आपके जीवन में चैनलाइज होती है।
  • जीवन में बैलेंस और इमोशनल शांति मिलती है।
  • ऑरा क्लीनिंग के लिए यह दिन सबसे अच्छा माना जाता है।

शुक्रवार और रविवार: हफ्ते की नेगेटिविटी हटाएं

इन दिनों बाल धोने से आप:

  • अपनी नेगेटिव एनर्जी को साफ़ कर सकते हैं।
  • आत्म-विश्वास और पावर को वापस पा सकते हैं।
  • सेल्फ़ केयर और ज्योतिष का पावरफुल रिचुअल कर सकते हैं।

शास्त्रों और ज्योतिषीय उपाय

  • सिर्फ शुभ दिनों पर बाल धोएं।
  • बाल धोने से जिंदगी में पॉजिटिविटी आती है।
  • सेल्फ़ केयर को एस्ट्रोलॉजी के साथ जोड़ें।
  • यह अच्छी किस्मत और धन लाने का रिचुअल है।
  • खास दिन बाल धोकर अपनी एनर्जी और सौंदर्य बचाएं।

ये भी पढ़ें

Vastu Tips: घर में भूलकर भी ना लगाएं ये पौधे, फायदे की जगह झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

Published on:
17 Dec 2025 09:02 am
Also Read
View All

अगली खबर