Lucky Girls: कई बार लड़कियां भाग्य साथ लेकर आती हैं, इससे पति की किस्मत बदल जाती है। समुद्रशास्त्र में ऐसी लड़कियों और लकी होने का संकेत देने वाले इनके अंगों के बारे में बताया गया है। आइये जानते हैं ऐसी लड़कियों की विशेषताएं...
Lucky Girls: हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन साथी भाग्यशाली हो, जिससे शादी के बाद दंपती हंसी खुशी जिंदगी बिता सके। समुद्रशास्त्र में कुछ ऐसे शुभ चिह्न बताए गए हैं जो जीवनसाथी में हो तो वह बहुत ही भाग्यशाली होती है, न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने परिवार के लिए भी।
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार भविष्य पुराण, गरुड़ पुराण, विष्णु पुराण सहित कई ग्रंथों में इससे संबंधित बातों का जिक्र किया गया है। इसलिए विवाह से पहले जीवनसाथी का चुनाव करते समय इन गुण लक्षणों पर भी ध्यान देंगे तो संभव है कि आपका जीवनसाथी आपका किस्मत चमका सकता है…
Samudra Shastra In Hindi: समुद्रशास्त्र के अनुसार, जिन कन्याओं का चेहरा अपने पिता के चेहरे से मिलता-जुलता है, वे बहुत ही भाग्यशाली होती हैं। इन्हें जीवन में हर वह सुख मिलता है, जो वह चाहती हैं। इसके विपरीत जिन पुरुषों का चेहरा माता से मिलता है वो पुरुष भाग्यशाली माना गया है।
जिन कन्याओं का चेहरा गोल, मांसल, चिकना और आकर्षक होता है वह किस्मत वाली होती हैं। जिन युवतियों का शरीर आगे की तरफ हाथी की तरह उठा हुआ होता है,वह सौभाग्यशालिनी होती हैं। ये पति के लिए बेहद लकी होती हैं।
जिन लड़कियों का ललाट समतल और सिंदूर लगाने वाला स्थान कुछ उन्नत होता है, वे सौभाग्यवती होती हैं। इनके सुहाग की उम्र लंबी होती है।
ये भी पढ़ेंः
यदि कन्या के बाल भौंरे की तरह काले, मेघमय हों और कुंड के समान मुड़े हों तो यह बड़ा ही शुभ माना जाता है। बाल चिकने, कोमल और मुलायम होना भी उत्तम कन्या की पहचान है।
जिन युवतियों की भौंहें एक बराबर दूरी पर हों, सटी हुई नहीं हों और धनुष के समान झुकी हों, वे भाग्यशालिनी होती हैं।
जिन युवतियों के नेत्र कमल की पंखुडी के समान और उनके बीच का स्थान दूध के समान सफेद हो, ये कन्याएं पति के लिए भाग्यवर्धक होती हैं।
ये भी पढ़ेंः
जिन कन्याओं की भुजाओं में हड्डियों का जोड़ नजर नहीं आता। हाथ और भुजाएं कोमल होने के साथ हाथों में अधिक रोम नहीं होते, वे भी भाग्यशालिनी होती हैं।
हथेली से नाखून की ओर अंगुलियां पतली और अंगुली के पोर लंबे होना शुभदायक होता है।