बहराइच के महसी तहसील के हरदी और खैरीघाट इलाके में बीते डेढ़ माह से आदमखोर भेड़िया का आतंक छाया हुआ है । इनके हमले में अभी तक सात बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं 35 से अधिक लोग घायल हैं।
Wolf terror in Bahraich: बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी है। मिली जानकारी इन आदमखोर भेड़िया के हमले से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 35 लोग घायल हैं। इनमें बच्चे, महिलाएं और वृद्ध हैं। भय के इस माहौल में कुछ परिवारों ने तो अपने बच्चों को बाहर रिश्तेदारी में भेज दिया है। महसी तहसील क्षेत्र के गांवों में दो माह से भेड़िया लोगों पर हमला कर रहा है। जिसके चलते कई मासूमों की जान जा चुकी है। इसकी गूंज अब शासन तक पहुंच गई है।
वहीं वन विभाग अब इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। वन विभाग की 16 टीमें जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कैंप कर रही हैं। टीम ने अब तक तीन भेड़ियों को पकड़ा है, जिसमें से एक की मौत हो गई और दो लखनऊ चिड़ियाघर में हैं। इसके बाद झुंड और खूंखार हो गया।
उत्तर प्रदेशके वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बुधवार को बहराइच जिले में महसी तहसील के भेड़िया प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को सजग रहने की सलाह ही। साथ ही लोगों को विश्नास दिलाया कि जल्द ही भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा। लेकिन तब खुले में न रहें और जागरूक रहें।
वन विभाग टीम ने आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए दिन- रात मेहनत कर रही है। इन भेड़ियों की लोकेशन ड्रोन कैमरे से पता लगाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण रात- रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वन विभाग ने मुख्यमंत्री को भी बहराइच में लगाई गईं टीमों और अब तक के प्रयासों की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने भेड़ियों को पकड़ने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए कहा है।