MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सोने की अंगूठी दिखाने को बोलकर चोर लाखों रूपय का माल ले उड़ा।
MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सरस्वती नगर स्थित तनु ज्वैलर्स में चोर ने घुसकर सोने की अंगूठी दिखाने को कही। जिसके बाद दुकान के द्वारा 7-8 अंगूठियां दिखाई गईं। इसके बाद चोर थूकने के बहाने आठों अंगूठियां लेकर फरार हो गया।
दरअसल, आरोपी सोने की अंगूठी और ब्रेसलेट खरीदने के नाम पर दुकाने के अंदर दाखिल हुआ और दुकानदार से 8-10 अंगूठी खरीदने की बात कही, लेकिन ज्वेलर्स की दुकान में ज्यादा अंगूठियां मौजूद नहीं थी। इसके बाद दुकानदार ने मालदार ग्राहक समझकर कुछ देर में अंगूठियों की व्यवस्था करने की बात कही। इसके बाद युवक अपने घर चला गया और अंगूठी की व्यवस्था कराने की बात कही। ज्वेलर्स ने शख्स को फोन करके अपनी दुकान में बुलाया, लेकिन उस वक्त दुकान मालिक अकेला था।
युवक को दुकानदार ने अंगूठी दिखाई। जिसके बाद उसने अपने दोनों हाथों की उंगलियों में आठों अंगूठियों को पहनकर दो बार दुकान के बाहर थूकने आया। इसी दौरान उसके घर से फोन आया तो बाहर थूकने के लिए निकला और मौका पाकर फरार बाइक को चालू किया और फरार हो गया।
हालांकि, दुकानदार की शिकायत कोतवाली पुलिस को की गई है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।